राजस्थान

बालिका गृह गांधी नगर संरक्षण सेन्टर से फरार हुई नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री संजीव नैन (IPS), पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व, ने बताया कि दिनांक 04.07.2025 की रात्रि एवं 05.07.2025 को प्रातः 2 बजे बालिका गृह गांधी नगर संरक्षण सेन्टर से नाबालिग बालिका दिवार के सहारे छत पर चढ़कर फरार होने की घटना के सम्बध प्रकरण संख्या 250/2025 दर्ज कराया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पूर्व श्री आशाराम चौधरी (RPS) व श्री आदित्य पूनिया (RPS) सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर के सुपरविजन एवं पूनम चौधरी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना पुलिस थाना बजाज नगर जिला जयपुर पूर्व के नेतृत्व में थाना बजाज नगर पर एक टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यो द्वारा नाबालिग बालिका के फरार होने की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत बालिका गृह में जाकर सीसीटीवी वीडियो कैमरो की फुटेज चैक की गई एवं बालिका गृह में रात्री के समय मौजुद स्टाफ से गहनतापूर्वक पूछताछ की गई तथा बालिका गृह गांधी नगर के आस पास कॉलानी में लगे सीसीटीवी वीडियो कैमरो की फुटेज चैक किये जाकर रात्रि में चलने वाले सैकडो ऑटो चालको से गहन पूछताछ की गई तो बालिका गांधी नगर स्टेशन से ट्रेन में बैठकर दिल्ली जाने का अहम सुराग मिला। जिस पर उच्चाधिकारियो से प्राप्त निर्देशानुसार एक टीम दिल्ली रवाना की गई तथा टीम के सदस्य दिल्ली, गुरुग्राम, नीमराणा, बहरोड अलवर में जाकर कड़ी मेहनत व लगन के साथ तकनिकी सहायता एवं सूचना तंत्रो से जानकारी एकत्रित करते हुए बालिका के बारे में अहम जानकारिया प्राप्त की गई तथा टीम सदस्यो द्वारा सूचनाए सांझा करते हुए उच्चाधिकारियो से दिशा निर्देश प्राप्त किये जाते रहे एवं दिनांक 27.07.2025 को बालिका दिल्ली से बस में बैठकर जयपुर आने की मुखबिरो से सूचना प्राप्त होने पर दूसरी टीम नारायण सिंह सर्किल रवाना की गई तथा पूर्व से रवानाशुदा टीम भी बालिका की तलाश करती हुई जयपुर पहुँची जिनके द्वारा दिल्ली से आने वाली हर बस को चैक करते हुए बालिका को बस से उतरते ही नारायण सिंह सर्किल से पकड़ कर थाने पर लाकर थानाधिकारी के समक्ष पेश किया। नाबालिग बालिका को बाद अनुसंधान दस्तयाब किया गया तथा बाल कल्याण समिति सदस्य के समक्ष पेश कर नियमानुसार बालिका गृह गांधी नगर जयपुर में दाखिल करवाया गया। जिसको आज पुनः बालिका गृह से प्राप्त कर न्यायालय में बयान करवाये एवं शेष अनुसंधान किया जाकर बालिका संरक्षण हेतु बालिका गृह गांधी नगर में दाखिल करवाया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *