राजस्थान

पुलिस थाना प्रताप नगर द्वारा चलाया गया संदिग्ध व्यक्तियों,आपराधिक तत्वों की चौंकिग व दबिश कार्यवाही का सामुहिक अभियान

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती तेजस्वनी गौतम 11’S पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व ने बताया कि जयपुर शहर मे बढ रही आपराधिक गतिविधियों को देखते हुये श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा सम्पुर्ण शहर मे पूर्व से अवैध रूप से निवासरत संदिग्ध व्यक्तियो की चैंकिग करने का अभियान चलाया था जिसके दौरान श्री आशाराम RPS अति० पुलिस उपायुक्त, जयपुर के निर्देशन में श्री विनोद कुमार शर्मा RPS, सहायक पुलि आयुक्त, सांगानेर, जयपुर पूर्व के सुपरवीजन में पुलिस थाना प्रताप नगर पर थानाधिकारी मनोज कुमार बेरवाल पु०नि० के वाल पु०नि० के नेतृत्व में पुलिस थाना प्रताप नगर, पुलिस थाना रामनगरिया व पुलिस लाईन के जाप्ते के साथ ईलाका थाना मे द्वारकापुरी एवं दो तीन अन्य जगहो पर अवैध रूप से बिना सत्यापन एवं किरायेनामा के रह रहें संदिग्ध व्यक्तियो की चैंकिग व आपराधिक तत्वों की चैंकिग व दबिश कार्यवाही का अभियान चलाया गया। समस्त पुलिस जाप्ता को समय पर पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व पर एकत्रित किया जाकर श्री मनोज कुमार बेरवाल पु० नि० थानाधिकारी पुलिस थाना प्रताप नगर द्वारा ब्रीफिंग की गई तत्पश्चात समस्त पुलिस जाप्ता की 2 टीमों में विभाजित किया जाकर टीम प्रभारी श्री मनोज कुमार बेरवाल पु० नि० थानाधिकारी पुलिस थाना प्रताप नगर के द्वारा श्री रामकेश उ० नि०, श्री देवेन्द्र सिंह उ० नि० को अलग अलग कार्य आवटंन किया जाकर चैंकिग व दबिश कार्यवाही की गई। उपरोक्त समस्त पुलिस जाप्ता द्वारा ईलाका थाना मे द्वारकापुरी एवं दो तीन अन्य जगहो पर अवैध रूप से बिना सत्यापन एवं बिना किरायेनामा के निवासरत संदिग्ध व्यक्तियो व आपराधिक तत्वों की चैंकिग व दबिश कार्यवाही की कार्यवाही करते हुयें आबकारी अधिनियम में चार प्ररकण दर्ज किये जाकर चार व्यक्ति गिरफ्तार किये गयें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *