राजस्थान

पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर उत्तर द्वारा दुपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग का खुलासा

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्रीमती राशि डोगरा डुडी आई.पी. एस ने बताया कि दिनांक 20.06.2025 को पुलिस थाना ब्रह्मपुरी पर परिवादी साहिल द्वारा अज्ञात चोरो द्वारा मोटरसाईकिल न. RJ-14-DF-3517 को चोरी कर लेने बाबत रिपोर्ट पेश की जिस पर पुलिस थाना ब्रह्मपुरी पर अभियोग संख्या 186/2025 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता मे दर्ज किया गया। जिस पर इलाका थाना व जयपुर शहर मे अन्य जगहो पर हो रही वाहन चोरी के मामलो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री बीजू जार्ज जोसफ आई.पी.एस. एंव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर शहर श्री कुंवर राष्ट्रद्वीप आई.पी.एस द्वारा निर्देशित किया गया। श्रीमान के निर्देशो की पालना में डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित आरपीएस अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव श्री चन्द्र प्रकाश चौधरी आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त आमेर जयपुर उत्तर के निर्देशन में श्री राजेश गौतम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना ब्रह्मपुरी के नेतृत्व मे श्री जगदीश नारायण उप निरीक्षक, कानि प्रदीप न. 9209, कानि उमेशचन्द न. 4876, कानि श्री कानाराम न. 9033, कानि सुमित न. 4427 साईबर एक्सपर्ट टीम से श्री नन्लूराम कानि. 9260 की टीम गठित की। गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबीरी तंत्र का उपयोग कर अभियुक्तगण का लगातार पीछा कर जयपुर शहर मे विभिन्न स्थानो से की गई वाहन चोरी के सम्बन्ध मे खुलासा किया जाकर प्रभावी कार्यवाही की गई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *