जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । दिनांक 04/06/2025 को परिवादी श्री बृजमोहन गाँधी पुत्र श्री राधेश्याम गाँधी निवासी B-54 साकेत कालोनी आर्दश नगर जयपुर ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं जवाहरात का व्यवसायी हूँ। दिनाकै 3-6-25 को सांय 5.30, 5.45 के करीब मेरे आफिस रत्नासागर जौहरी बाजार से एक कपडे के बैग में 2 पन्ने की अगूंठी जिनका वजन करीब 5.30 से 4.00 gm है । एक हीरे की अंगूठी जिसका वजन 12 gm है, पन्ने की 2 माला जिसका वजन करीब 700 ct है। 9 रुबी की मणियों के पैकेट जिनका वजन 1500 ct है। 40000 कैश (नगदी) काला wallet 2 चाबी के गुच्छे लेकर मैं पृथ्वीराज रोड की रेड लाईट रामसिंह रोड पर अपनी गाडी RJ45CF0280 में ड्राईवर सीट के पीछे बैठा था तभी दो मोटर साइकील सवार आए जिनमे से एक ने गाडी का शीशा फोडा आऔर बैग लेकर भाग गए। यह घटना करीब 6.10 पीएम पर घटित हुई। मेरे सामन की अनुमानित लागत 75 लाख है। मैं इसकी सख्त कार्यवाही का प्रार्थी हूं। कृपया शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही करे। आदि पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 82/2025 धारा 307, 324(2), 112(2) BNS में दर्ज कर अनुसंधान श्री सुरजमल एएसआई द्वारा शुरू किया गया ।
जयपुर शहर के बीचोबीच एसएमएस अस्पताल से थोड़ा आगे रामसिंह रोड पर पृथ्वीराज टी पाइंट वाली लाईट पर हुई उक्त सनसनीखेज वारदात के खुलासे व माल मुल्जिमान की पतारसी हेतु श्रीमती तेजस्वनी गौतम पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के आदेशानुसार श्री आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व व श्री नारायण कुमार बाजिया सहायक पुलिस आयुक्त गाँधीनगर जयपुर पूर्व के निर्देशन में श्री बलवीर सिंह कस्बां पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना एसएमएसएच जयपुर पूर्व के नेतृत्व में श्री सुरजमल एएसआई, श्री राधेकृष्ण हैड कानि. 953, श्री अविनाश हैड कानि. 2083 डीएसटी जयपुर पूर्व, श्री वेदवीर कानि. नं. 10950, मुकेश कानि. नं. 3110, श्री मेघराम कानि. 4388, श्री केदारमल कानि. नं. 4171 पुलिस थाना गांधी नगर जयपुर पूर्व की टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा रात दिन मेहनत व लगन से कार्य करते हुये घटना स्थल से लेकर परिवादी के कार्यालय तक तथा वहां से लेकर कस्बा बस्सी तक बड़ी संख्या में मुल्जिमानो व उनके द्वारा प्रयुक्त की गयी मोटरसाईकिल व स्कूटी के फुटेज देखते हुये कस्बा बस्सी में एक मकान को चिन्हीत किया गया जहां मुल्जिमान घटना से पूर्व व घटना के पश् चात एकत्रित हुये थे। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल मुल्जिमान के हलिये को चिन्हीत किया गया तथा घटना में प्रयुक्त महाराष्ट के नम्बर की स्कूटी को भी चिन्हीत किया गया । तत्पश्चात उक्त मकान में रहवास करने वाले धर्मवीर उर्फ राहूल जाट निवासी अनीपुर थाना सेवर भरतपुर को उसके गांव अनीपुर भरतपुर से डिटेन कर पूछताछ की गयी तो शूरु मे तो उसके द्वारा एकदम से घटना से इंकार कर दिया गया लेकिन जब उसे उसके फुटेज दिखाये गये तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये अपने साथियो मुंबई निवासी संतोष सिंह चौहान पुत्र गोपाल सिंह, विशाल उर्फ बिस्सु पुत्र आठेमप्रकाश, अनिकेत उर्फ लाला तथा राहूल चौधरी पुत्र नेत्रपाल व अरविन्द उर्फ नेता पुत्र दिनेश जाटव निवासीगण आनंद नगर भरतपुर के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाकर दिनांक 03.06.2025 को प्रकरण परिवादी का उसके कार्यालय रत्नासागर बिल्डिंग से बाईको से पीछा करते हुये पृथ्वीराज टी पाइंट पर लाल बत्ती हो जाने पर उसकी बलेनो कार का ग्लास हैमर से मुल्जिम संतोष द्वारा शीशा तोडकर ज वैलरी का बैग छीना लिया गया था। मुल्जिम धर्मवीर उर्फ राहूल की सूचना अनुसार अन्य मुल्जिमानो को चिन्हीत कर उनकी गिरफतारी हेतु साईबर सैल जयपुर पूर्व के कानिस्टेबलान श्री गौरव कुमार व श्री संजय राहड़ से आवश्यक तकनीकी सहयोग प्राप्त करते हुये मुल्जिम अनिकेत उर्फ लाला को मुम्बई महाराष्ट्र से दिनांक 15.06.2025 को दस्तयाब किया तथा दिनांक 21.06.2025 को मुल्जिम राहूल चौधरी व अरविन्द जाटव उर्फ नेता को भरतपुर शहर के पास से जयपुर आगरा रोड से गिरफतार किया गया । प्रकरण में अदम गिरफतार मुल्जिमान संतोष चौहान व विशाल उर्फ बिस्सु की गिरफतारी तथा लूटे गये शेष जेवरात व रत्नों की बरामदगी के प्रयास जारी है।





