Uncategorized

सुभाष चन्द्र ने कहा कि स्वच्छता अभियान में आमजन मानस का सहयोग बेहद आवश्यक हैं।

अंबाला:अशोक शर्मा
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चैयरमैन सुभाष चन्द्र ने कहा कि स्वच्छता अभियान में आमजन मानस का सहयोग बेहद आवश्यक हैं। किसी भी अभियान को पूरा करने के लिए जनमानस का सहयोग बेहद जरूरी हैं। कार्यकारी उपाध्यक्ष सोमवार को किंग फिशन पर्यटन स्थल अम्बाला शहर में नगर निगम, नगर परिषद्, नगर पालिकाओं के लिए आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छता कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहें थे। इससे पहले यहां पहुंचने पर नगर निगम के अधिकारियों ने मुख्यअतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिन्नदन भी किया।
कार्यकारी वाईस चेयरमेन सुभाष चन्द्र ने कहा कि स्वच्छता बारे जागरूकता भी बेहद आवश्यक है। हमें स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक होना है और दुसरों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक करना हैं। उन्होंने बैठक में उपस्थित दरोगा व अन्य सम्बधिंत सफाई कर्मचारियों को कहा कि जो भी कूड़ा कर्कट ट्रैक्टर ट्रालियों या अन्य के माध्यम से लाया जाता है, उसे कवर करना चाहिए। सफाई से सम्बध्ंिात वाहन की एक माह में अच्छे से धूलाई जरूर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यशाला को आयोजित किया जाने का मुख्य उद्देश्य यहीं है कि स्वच्छता में आमजन का सहयोग लिया जाए, इसके लिए वार्ड वाईज 11 लोगों की स्वच्छता कमेटियां बनाई जाए। जिसमें वहां का पार्षद, पूर्व पार्षद, एनजीओज के साथ-साथ बुद्धिजीवी लोगों को शामिल किया जाएं ताकि वे स्वच्छता से सम्बधिंत हर गतिविधियों का ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बारिश के मौसम से पहले पहले सभी नालों की सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए, इसके साथ यह भी सुनिश्चित करना है कि जिस भी नाले या नालियों से कूड़ा कर्कट निकला है उसे वहां से दो दिन के अन्दर उठाना सुनिश्चित भी करें।
उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा 1 जून से स्वच्छता पखवाड़ा मनाने की घोषणा की है जोकि 21 जून तक मनाया जाएगा। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों तथा अन्य स्थलों की साफ सफाई की और विशेषतौर पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि स्वच्छता को एक दिन या एक पखवाड़े तक ही सीमित न रखे, इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें। उन्होनें कहा कि जब हमारे आसपास का वातावरण साफ सुथरा रहेगा, तो हम स्वस्थ्य रहेगें। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी मिलकर एक जुटता के साथ काम करें, जिससे की हमारे गांव, शहर स्वच्छ और सुन्दर बने। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत, गांव के गणमान्य व्यक्तियों व आमजन का सहयोग लिया जाए। इसके लिए कमेटियों का भी गठन किया जाए। उन्होनें कहा कि स्वच्छता अभियान के दौरान स्कूली बच्चों को साथ लेकर जागरूकता रैली जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाए।
बैठक में विशाल सिंगला, पवन शर्मा, सीमा, राज कुमार के साथ-साथ नगर निगम, नगर पालिका, व नगर परिषद् के प्रतिनिधि व कर्मचारी मौजूद रहें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *