Uncategorized

कांग्रेस अध्यक्ष चुनावी हार को नहीं पचा सके, मानसिक संतुलन बिगडा: प्रदीप कुमार एडवोकेट , पूर्व मंत्री पर जमीन हडपने का आरोप लगाना पडा भारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की चौतरफा हुई किरकिरी

सत्ती सरोवर पर आयोजित पंचायत चौबीसी के हजारों सरदारों ने लिया हिस्सा
होडल, 25 मई (एम एस भारद्वाज): सत्ती सरोवर पर आयोजित पंचायत में चौबीसी की सरदारी बोली और कहा कि होडल में कालेज की जमीन शहर की पटिटयों के किसानों की है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का इस जमीन को लेकर बयान देने का कोई अधिकार नहीं है। वह स्वयं ग्राम पंचायत की जमीन पर कोठी बनाकर रह रहे हैं। पंचायत में शहर के अलावा क्षेत्र के दर्जनों गावों के सर्व समाज के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। पंचायत में समाज के मौजिज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कस्वा हसनपुर के गांवों की लगभग 400 एकड शामलातदेह की भूमि को अपने बेटे सहित अन्य समर्थकों के नाम करवाकर क्षेत्र की जनता को चूना लगाया। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि उदयभान ने गांव भुलवाना ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अपनी कोठी बनाई हुई है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर क्षेत्र के कददवर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व सिंचाई मंत्री चौ.हर्षकुमार पर भूमि कब्जाने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर शहर जमींदारों और क्षेत्र के सरदारों ने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाकर उनका खुलासा किया। पंचायत में एडवोकेट प्रदीप चौधरी ने कहा कि उदयभान अपनी विधानसभा चुनाव की हार को पचा नहीं पा रहे हैं, जिसके कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड चुका है और वह अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर उनका बखान करने के बजाय पूर्व मंत्री पर बेबुनियाद आरोप लगाए। जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में रोष  है। एडवोकेट ने कहा कि उदयभान के पिता पूर्व विधायक गयालाल एक दिन में छह बार राजनैतिक पार्टियां बदलकर गिनीज बुक आफ वलर््ड में तो अपना नाम दर्ज नहीं करा सके,लेकिन पूरा देश उन्हें आयाराम गया राम के नाम से जरूर पहचानता है। पंचायत में विनय चौधरी ने कहा कि चौ. हर्षकुमार ने क्षेत्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को पूरी तरह सार्थक किया है। क्षेत्र के लडके और लडकियों को शिक्षित करने के लिए स्कूल कॉलेज बनवाए। हर्ष कुमार के सिचाई मंत्री बनने के बाद नहर और बम्बों में पानी पहुंचाने का काम किया। उसके बाद से आज तक नहरों में पानी गायब है,लेकिन उदयभान ने केवल अपने रिश्तेदारों को यूपी से लाकर हरियाणा में नौकरी लगवाया। प्रदेश अध्यक्ष कई बार विधायक बनने के बाद भी क्षेत्र में विकास की कोई भी परियोजना नहीं ला सके। उन्होंने कहा कि शहर की पटिटयों की जमीन में चौबीसी के सहयोग से कालेज बनाया गया है, जिसमें हमारी बेटियां शिक्षित हो रही हैं। हमारी जमीन पर कालेज बना है, इसमें उदयभान को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। अनाज मंडी प्रधान लखविंदर सिंह व बृजपाल सरपंच ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर अनाज मंडी के करोड़ों रुपये वापस नहीं करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा संचालित महारानी किशोरी कॉलेज से लगभग 30 हजार बेटियां शिक्षित होकर पास आउट हो चुकी हैं। उदयभान पंखीया ने कहा कि अम्बेडकर भवन में पूर्व विधायक गयालाल की प्रतिमा लगाना अनुचित है। पंचायत में रामकरन नम्बरदार,राजपाल सीहा, विनय चौधरी, विजयपाल थानेदार, विश्वकुमार,जयराम थानेदार,नानक सरपंच कल्लू मर्रोली, लखविन्द्र प्रधान, भगत सिंह, ,उदयभान पंखीया, कुमरङ्क्षसह भुलवाना,सतबीर नम्बरदार,मनोज सौरोत,बीरसिंह,अमरचन्द पहलवान, डिगम्बर सिंह, बृजपाल,किशनसिंह,वीरेंद्र पार्षद,गिर्राज,रूपा ठुकराल, नन्दराम,जवाहर सिंह,अनिल कुमार गर्ग,अशोक सरपंच,रघुवीर नम्बरदार, लालजी नम्बरदार,पप्पन पहलवान,पाला,मोहन सहित हजारों लोग मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *