अंबाला:अशोक शर्मा। अम्बाला सिटी के चमन चमन वाटिका के व गोपी मिक्सी के संस्थापक राजिंदर नाथ की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उनको “शत-शत नमन व विनम्र दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। उनकी बेटी मीनू व स्कूल की प्रिंसिपल, स्टाफ व सभी स्कूल के बच्चों ने प्रातः हवन किया और उन के द्वारा किए गए शिक्षा व उद्योग जगत में किए गए उद्देश्य की सराहना करते हुए याद किया। उन के बेटी जो आज स्कूल व मिक्सी उद्योग में पिता के पदचिन्हों पर चल कर अपना कर्तव्य निभा रही हे।उनोने कहा कि भले ही आज वो हमारे बीच नहीं पर उन के द्वारा प्रेरणा के दीप हमें हमेशा प्रजलित करते रहेंगे।





