जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज IPS ने बताया कि श्रीमान पुलिस आयुक्त आयुक्तालय जयपुर शहर श्री सचिन मित्तल IPS द्वारा जयपुर शहर में बढ़ रही अवैध हथियारों की तस्करी, मारपीट व फायरिंग की घटनाओं की रोकथाम हेतु फरार अभियुक्तों का पता लगाकर उनके विरूध अतिशीघ्र कार्यवाही करने के लिए श्री ललित किशोर शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के मार्गदर्शन में थी योगेश चौधरी सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला के निकट सुपरविजन में श्री दलबीरसिंह पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना श्यामनगर के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। दिनांक 21.10.2025 को आरोपी उमेश सिंह को मय एक अवैध पिस्टल के गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 583/2025 धारा 3/25 आर्मस् एक्ट में दर्ज किया गया था। अनुसंधान से उक्त हथियार सनी धावास गैंग के सक्रिय अपराधी रोहित चौधरी से लेना बताया। रोहित चौधरी पूर्व में भी अवैध हथियार, मारपीट, फायरिंग के प्रकरणो मे गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। वर्तमान में पुलिस थाना शिप्रापथ एवं करणी विहार से फरार चल रहा है। टीम द्वारा तकनीकी सहायता से आरोपी को दस्तयाब कर प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया।





