गजसिंहपुर,(यश कुमार)। परमानन्द डिग्री कॉलेज में चल रही अन्तर सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम में डिबेट में चन्द्रशेखर आजाद ग्रुप विजेता व कपिल देव ग्रुप की टीम उपविजेता रही व कलेगॉडलिंग प्रतियोगिता में लड़कियों में विजेता चन्द्रशेखर आजाद ग्रुप व उपविजेता शहीद भगत सिंह ग्रुप रहा व लड़कों में सरदार मिल्खा सिंह ग्रुप विजेता रहा इसके साथ ही बॉलीवाल में ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टीम विजेता व कपिल देव टीम उपविजेता रही वही बैडमिन्टन टीम लड़कियों में ए.पी.जे अब्दुल कलाम टीम विजेता व उपविजेता मिल्खा सिंह रहा वही दुसरी ओर चैस प्रतियोगिता में लडकों में मिल्खा सिंह विजेता व उपविजेता पी.टी. उषा टीम रही व लड़कियों की प्रतियोगिता में मेजर ध्यान चन्द विजेता रहा व उपविजेता शहीद भगत सिंह ग्रुप रहा इसके साथ ही शुक्रवार को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में मेहन्दी प्रतियोगिता में विजेता ए.पी जे अब्दुल कलाम व बैडमिन्टन पुरुष वर्ग में मिल्खा सिंह ग्रुप विजेता व कपिल देव ग्रुप उपविजेता रहा ।




