Uncategorized

पीएनडी कॉलेज में अन्तर सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गजसिंहपुर,(यश कुमार)। परमानन्द डिग्री कॉलेज में चल रही अन्तर सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम में डिबेट में चन्द्रशेखर आजाद ग्रुप विजेता व कपिल देव ग्रुप की टीम उपविजेता रही व कलेगॉडलिंग प्रतियोगिता में लड़कियों में विजेता चन्द्रशेखर आजाद ग्रुप व उपविजेता शहीद भगत सिंह ग्रुप रहा व लड़कों में सरदार मिल्खा सिंह ग्रुप विजेता रहा इसके साथ ही बॉलीवाल में ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टीम विजेता व कपिल देव टीम उपविजेता रही वही  बैडमिन्टन टीम लड़कियों में ए.पी.जे अब्दुल कलाम टीम विजेता व उपविजेता मिल्खा सिंह रहा वही दुसरी ओर  चैस प्रतियोगिता में लडकों में मिल्खा सिंह विजेता व उपविजेता पी.टी. उषा टीम रही व लड़कियों की  प्रतियोगिता में मेजर ध्यान चन्द विजेता रहा व उपविजेता शहीद भगत सिंह ग्रुप रहा इसके साथ ही शुक्रवार को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में मेहन्दी प्रतियोगिता में विजेता ए.पी जे अब्दुल कलाम व  बैडमिन्टन पुरुष वर्ग में मिल्खा सिंह ग्रुप विजेता व  कपिल देव ग्रुप उपविजेता रहा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *