राजस्थान

टॉवर से आर आर यू चुराने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन आईपीएस ने बताया कि पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व में हो रही मोबाईल टॉवरो मे लगे आर आर यू व बैट्री चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आशाराम चौधरी के मार्गदर्शन मे, सहायक पुलिस आयुक्त सागांनेर श्री विनोद शर्मा के निर्देशन मे थानाधिकारी प्रतापनगर राजेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व मे थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। दिनांक 19.10.2025 का परिवादी श्री हनुमान गुर्जर पुत्र श्री बन्नाराम गुर्जर उम्र 32 साल जाति गुर्जर निवासी गांव हिंगानिया थाना सरवाड जिला अजमेर हाल बी 1 गुरुगोविन्द नगर श्रीराम की नांगल थाना सांगानेर सदर जयपुर ने उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि हमारी कम्पनी डीवाई इफ्रा प्रा० लि० के लगे टॉवरो मे से एक एच पी एस 4187 की आर आर यू सिरियल नम्बर सी एन 37358867 व एच पी एस 4182 की आर आर यू सिरियल नम्बर सी एन 38802289 व एच पी एस 2142 की आर आर यू सिरियल नम्बर सी एन 39080107 की तीन आर आर यू चोरी कर ले गये, आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 791/2025 धारा 305 (ए) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान थाना हाजा की टीम द्वारा घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज देखकर अपने मुखबिर तन्त्र से प्रकरण हाजा के मुल्जिमान का ट्रेस किया गया। टीम के सदस्य कानि श्री जगदीश नं. 9481 को अपने मुखबिर तन्त्र की सहायता से सूचना मिलने पर सीसीटीवी फुटेज में घटना में प्रयुक्त कार एटिंगा नं एच आर 67 ई 9321 के आधार पर मुताबिक गाडी नम्बरो की जानकारी एकत्रित की जाकर आरोपियान की तस्दीक कर आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा दिल्ली से डिटेनशुदा वारदात में प्रयुक्त वाहन आरोपी संजीव कुमार के कब्जे से जप्त कि जाकर आरोपी संजीव कुमार, मौहम्मद शाहरूख व मोहित पाण्डे को बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *