दो प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों व अवैध बजरी परिवहन में ऐस्कॉर्ट करने वाले 05 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा डूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में अवैध खनन / बजरी परिवहन करने वाले माफियाओं के खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 09.10.2025 को डीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण की आसूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री रजनीश पूनियां के निर्देशन में तथा थानाधिकारी मौखमपुरा श्री जयप्रकाश उप निरीक्षक मय जाप्ता तथा डीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण प्रभारी श्री रामनिवास हैड कानि. 404, श्री सतेन्द्र हैड कानि. 376 डीएसटी मय जाप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। डीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण द्वारा अवैध बजरी का परिवहन करने वालों के खिलाफ आसूचना संकलन की गई तो एनएच 48 मौखमपुरा व महलां के बीच से अवैध रुप से ओवरलोड बजरी से भरे डम्पर गुजरने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर थानाधिकारी मौखमपुरा मय जाप्ता व डीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण प्रभारी श्री रामनिवास हैड कानि. 424, श्री सतेन्द्र हैड कानि. 376 डीएसटी मय टीम के संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी परिवहन करते हुए 08 डम्परों को जप्त किया गया है जिनमें 06 डम्परों का माईनिंग विभाग व आरटीओ से ओवरलोडिंग का चालान करवाया गया तथा 02 डम्पर चालकों के पास रखन्ना / लाइसेंस / अनुज्ञापत्र नही होने से दोनों डम्परों नंबर RJ 08 GA 6830 व RJ 28 GA 6016 को मय बजरी सहित जप्त कर दोनों वाहन चालकों जीतराम व नादान के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस, 4(A) 21(1) खान और खनिज विनियमन और विकास अधिनियम 1957 व 54.60 राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमावली 2017 में दो अलग-अलग प्रकरण संख्या 193/25 व 194/25 दर्ज कर दोनों वाहन चालकों जीतराम पुत्र गोपाल जाट निवासी संवारिया थाना मोर जिला टोंक व नादान पुत्र दामोदर मीणा निवासी सैदरी थाना बनेठा जिला टॉक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी परिवहन में ऐस्कॉर्ट करने वाले 04 लग्जरी वाहनों स्कोर्पियो, कार, एक धार व एक XUV कार को 207 एमवी एक्ट में जप्त कर लग्जरी वाहन चालकों को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया है। खनन विभाग द्वारा सभी 08 डम्परों मे भरी अवैध बजरी के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की गई है। जिला जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा आगे भी अवैध बजरी का परिवहन करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार कार्यवाही जारी रहेगी।





