राजस्थान

हनुमान मंदिर में चांदी के मुकुट चोरी की वारदात की 24 घण्टे में खुलासा करते हुये अभियुक्त किया गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमान पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री करण शर्मा आईपीएस ने बताया थाना नाहरगढ रोड पर दिनांक 08.10.2025 को परिवादी श्री सुरेन्द्र शर्मा ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय कि पेश कि दिनांक 02.10.2025 को हरिजेठी की बगीची इन्द्रपुरी कोलोनी में स्थित तत्कालेश्वर महादेव मंदिर से हनुमान जी की मुर्ती से चांदी का मुकुट कोई चोर चुराकर ले गया। जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर श्री बजरग सिह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ‌द्वितीय जयपुर (उत्तर) के निर्देशन में श्री अनूप सिह सहायक पुलिस आयुक्त वृत कोतवाली जयपुर (उत्तर) के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी मुकेश कुमार पु०नि० थाना नाहरगढ रोड जयपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा ईलाके में सतत निगरानी व आसूचना संकलन कर एवं घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर एक अभियुक्त को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण हाजा में माल मशरुका चांदी के मुकुट को बरामद किया गया। मुल्जिम से अन्य घटनाओं के बारे गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *