महराजगंज (एके जायसवाल), बृजमनगंज के प्राचीन काली मंदिर परिसर में रविवार शाम मां भद्रकाली संगठन की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मां भद्रकाली के शोभायात्रा को भव्य बनाने को लेकर चर्चा हुई। मूर्ति स्थापना से लेकर शोभायात्रा तक की रणनीति पर सदस्यों से राय ली गई। शोभायात्रा के दिन पूरे नगर को सजाने के लिए समिति के सदस्यों को मोहल्ले वार जिम्मेदारी दी गई। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिस वार्ड या मोहल्ला सबसे आकर्षक सजावट रहेगा उसे सम्मानित भी किया जाएगा।
किसी प्रकार के नशा या ध्रूमपान करने वाले लोग मां भद्रकाली का डोला नहीं उठाएंगे। साथ ही शोभायात्रा में पटाखे का भी प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। 17 अक्टूबर दिन शुक्रवार को मां भद्रकाली की प्रतिमा का आगमन होगा। 22 अक्टूबर दिन बुधवार को भंडारा 23 अक्टूबर दिन गुरुवार को नगर भ्रमण के लिए भव्य शोभायात्रा निकाला जाएगा।
रवि वर्मा, अमित जायसवाल, करन चौधरी, यश जायसवाल, मनोज जायसवाल, आशीष जायसवाल, मोहित वर्मा, सूरज सिंह, रिंकू, लक्की, आलोक, अंश, साहिल, अभिषेक, बबलू, आर्यवीर, आर्यन, अमन, धनंजय, मृत्युंजय, आकाश, ओमकार, श्याम, प्रिंस, मोहित, पशुपति, पवन, अंकित, सुमित सहित अन्य मौजूद रहे।





