पांच लाख रूपयो की लूट कर रूपयों से भरे बैग को लूटकर भागने वाले चारो लूटेरों को किया गिरफतार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पश्चिम, श्री हनुमान प्रसाद, आईपीएस ने बताया कि पुलिस थाना मुरलीपुरा जयपुर पश्चिम पर दिनांक 27.05.25 को परिवादी संजय बिश्नोई पुत्र श्री हरीराम बिश्नोई पता ई 712, सूर्या रेजीडेन्सी, गिरधारीपुरा वैशाली ईस्ट जयपुर राजस्थान ने उपस्थित थाना होकर पेश की। जिस पर रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण संख्या 398/25 धारा 309 (6) बीएनएस का दर्ज कर मुकदमे में अभियुक्तों की गिरफ्तारी व कार्यवाही हेतु श्री आलोक सिंघल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर पश्चिम एवं श्री सुरेन्द्र सिंह राणावत, सहायक पुलिस आयुक्त, वृत्त झोटवाडा, जिला जयपुर पश्चिम के निकट सुपरविजन मे श्री वीरेन्द्र कुरील पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मुरलीपुरा, जिला जयपुर पश्चिम के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया जाकर झाबर मल सउनि द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान में परिवादी ने बताया कि तीन दिन पहले श्रवण जी से मेरी गाडी के सौदे के संबंध में बात हुई तो उन्होने किसी के माध्यम से टोयोटा गलेंजा 2025 मॉडल गाडी बिकाउ होना बताया। जिसको हम देखने सन एण्ड मून मॉल के पास आए। उसी समय उस गलेंजा गाडी में चार लोग बैठकर आए। हमें वो गलेंजा गाडी जिसके नंबर 25BH8107F थे जिनमें से एक ने अपना नाम कर्ण सिंह चौहान बताया और अपना आधार कार्ड दिखाया जिसके नंबर 237705164748 हैं उन्होने गाडी दिखाने के बाद 5.75 लाख में बेचना तय हुआ तथा कहा कि गाडी मेरे चाचा के नाम से है चलो मैं उनसे RC व दस्तावेज दिलाता हूँ, यह कहकर उन्होने पैसो के बारे में पूछा तो मैंने पांच लाख रूपये बैग में होना बताया फिर वो चारों मुझे व श्रवण को गाडी में बैग सहित बिठा लिया तथा कुछ दूर जाने के बाद उन्होने हमारे को डराना धमकाना शुरु कर दिया और हमसे मारपीट कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया, हम डर के कारण चलती गाडी में से कूद गए। वो हमारे पैसे लूटकर भाग गये। लूट की घटना को देखते हुए अलग-अलग जगहों पर टीमें रवाना की गई व गाड़ी के नम्बरों, सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए त्वरित कार्यवाहि कर घटना में प्रयुक्त वाहन व वाहन स्वामी को तलाश किया जिसने पूछताछ पर बताया कि उक्त वाहन गलेंजा को कालू व कर्णसिंह को कुछ दिनों से किराये पर दे रखी थी। जिन्होने आज ही इसको मुझे वापस कर दुसरी गाडी स्कॉर्पियों ले गये है। जिस पर तकनीकी आधार पर गाडी अजमेर रोड पर होने के कारण उसका पीछा करते हुए अजमेर रोड़ के विभिन्न थानों को जरिये कन्ट्रोल रूम सुचित कर नाकाबंदी करवाई गई। उक्त सूचना पर बांदर सिंदरी थानाधिकारी श्री दयाराम चौधरी पु. नि. से व्यक्तिशः जरिये मोबाईल सम्पर्क कर गाड़ी व मुल्जिमान के हुलिये के सन्दर्भ मे अवगत कराने पर उनके व उनकी टीम द्वारा गाड़ी को रुकवाकर डिटेन किया तथा लगातार पीछा कर रही पुलिस थाना मुरलीपुरा टीम भी वहां पहुंची तथा नियमानुसार कार्यवाहीं कर चारों मुल्जिमानों को गिरफतार कर उनके कब्जे से अलग-अलग लूट की कूल राशि में से 4 लाख 56 हजार बरामद किये। तथा शेष 44 हजार राशि गाड़ी के किराये मे देना सामने आया।





