महराजगंज (एके जायसवाल), फ़ुलमनहा के मामी चौराहे पर चौधरी फ्यूल एवं सीएनजी गैस का का शुक्रवार को मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र चौधरी ने शुभारंभ किया।
विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि इन दिनों सीएनजी गाड़ियां की संख्या बढ़ रही है और सीएनजी वाहन लोगों के सहूलियत बन गया है। जिसको देखते हुए सीएनजी गैस की आवश्यकता थी। क्षेत्र में सीएनजी गैस की सुविधा किसी पंप पर नहीं थी चौधरी फ्यूल की तरफ से सीएनजी गैस का कार्य प्रारंभ करने से क्षेत्र के सीएनजी वाहन धारकों को सुविधा मिल गई।
पंप के प्रोपराइटर कमरुद्दीन खान, जलालुद्दीन खान ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर वरिष्ट सपा नेता दिलीप चौधरी, डा अजय चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश शर्मा, बबलू चौरसिया, अमित पासवान, महमूद लाम, इंसाफ अली, अब्दुल सलाम, संतोष वर्मा, संतोष जायसवाल, तुफैल अहमद, आदर्श जायसवाल, अतुल जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।





