*अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया*
मनोज शर्मा,चंडीगढ़। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने आज नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन द्वारा आयोजित 15वें भारतीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित “अंगदान” समारोह में रोपड़ जिले के निवासी हवलदार नरेश कुमार और उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया। मंत्री ने हवलदार नरेश कुमार के अपने 18 वर्षीय बेटे अर्शदीप के अंगदान करने के निस्वार्थ निर्णय की सराहना की,जिस की हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने इस नेक कार्य के जरिए कई लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अंगदान समारोह का उद्देश्य अंग और ऊतक दान के जीवन रक्षक प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।
उल्लेखनीय है कि अंगदान प्रक्रिया का समन्वय चंडीमंदिर कमांड अस्पताल की सेना प्रत्यारोपण टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया,जिसने अर्शदीप के लिवर,किडनी,अग्न्याशय और कॉर्निया को निकाला। लिवर और किडनी को सैन्य पुलिस की सहायता से ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से नई दिल्ली स्थित रिसर्च एंड रेफरल आर्मी हॉस्पिटल में भारतीय वायु सेना विमान द्वारा पहुँचाया गया। अन्य किडनी और अग्न्याशय को पीजीआई में एक जानलेवा बीमारी से पीड़ित मरीज को दान कर दिया गया,जबकि कॉर्निया को ज़रूरतमंदों की आँखों की रोशनी बहाल करने के लिए कमांड अस्पताल के नेत्र बैंक में सुरक्षित रखा गया।
यह उपलब्धि कमांड अस्पताल के अनुकरणीय कार्य को भी उजागर करती है,जो लगातार अंगों के प्रत्यारोपण में अग्रणी रहा है और हाल ही में भारत सरकार द्वारा इसे सर्वश्रेष्ठ अंग पुनर्प्राप्ति केंद्र का पुरस्कार भी दिया गया है।





