राजस्थान पुलिस का ‘दो दिवसीय ऑपरेशन’ सफल (2 दिन में 80 हजार वाहन जांचे, करोड़ों का माल जब्त*’ए’ श्रेणी की नाकाबंदी अभियान में 3672 वाहन जब्त, 1519 स्थानों पर की नाकाबंदी)
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । राजस्थान में अपराधों की कमर तोड़ने और आम नागरिक को भयमुक्त वातावरण देने के लिए महानिदेशक पुलिस श्री राजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में राजस्थान पुलिस ने दो दिवसीय अभूतपूर्व अभियान चलाया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन एवं कानून व्यवस्था श्री विशाल बंसल की सीधी निगरानी में 15 और 16 जुलाई को राज्यभर में चली ‘ए’ श्रेणी की सघन नाकाबंदी ने अपराधियों में हड़कंप मचा दिया। एडीजी श्री बंसल ने गुरुवार को इस दो दिवसीय मेगा ऑपरेशन की सफलता का ब्यौरा देते हुए बताया कि पुलिस की इस मुस्तैदी से कानून का राज स्थापित हुआ है। राजस्थान पुलिस अपराधियों के हर मंसूबे को नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह ‘ए’ श्रेणी नाकाबंदी केवल एक अभियान नहीं बल्कि अपराधियों के खिलाफ हमारी ‘जीरो-टॉलरेंस’ नीति का स्पष्ट संदेश है। हमने सुनिश्चित किया है कि कोई भी अपराधी बच न पाए और आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस करे, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
*ऑपरेशन की चौंकाने वाली उपलब्धियां (15 जुलाई और 16 जुलाई 2025):
पुलिस की टीमों ने पूरे राज्य में 1519 नाकाबंदी पॉइंट स्थापित किए, जहां दिन-रात चेकिंग अभियान चलाया गया.
*कुल जांचे गए वाहन:
• दोपहिया: 32,102
• चार पहिया: 47,448
*बड़ी संख्या में वाहन जब्त:
• मोटर वाहन अधिनियम के तहत 3637 वाहन
• आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 106 के तहत 35 वाहन
*चालान:
•दो दिवसीय अभियान में एमवी एक्ट के तहत 2428 चालान किए गए।
*अवैध गतिविधियों पर सीधा प्रहार:
• 23 एफआईआर आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज
• 79 एफआईआर आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज
• 25 एफआईआर एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज
• अन्य विशेष स्थानीय अधिनियमों के तहत 85 एफआईआर
*गिरफ्तारियों की झड़ी:
• एफआईआर मामलों में 193 व्यक्ति गिरफ्तार
• आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 170 के तहत 767 व्यक्ति गिरफ्तार
• कुल 960 व्यक्ति गिरफ्तार





