राष्ट्रीय, क्षेत्रीय दलों के प्रमुखों से महासभा का प्रतिनिधि मंडल मिलेगा -ध्रुवचन्द जायसवाल
गोरखपुर (एके जायसवाल), आज की परिस्थितियों में आवश्यक हो गया है कि बिना सरकार या विपक्ष में शामिल हुए किसी भी स्तर पर समस्याओं का समाधान होना बहुत मुशकिल है इसलिए महासभा के संरक्षक पूरन चंद झरीवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के अध्यक्षों से मिलकर उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए उचित समाधान का अनुरोध करेगा।
स्मरण रहे कि आजतक भाजपा पार्टी ने राज्यसभा एवं विधानपरिषद मे हमारे समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया जबकि अन्य समाज को मौका दिया जिनका दूर-दूर तक भाजपा से सम्बन्ध नहीं था तथा चुनाव तक रहेगा।
भाजपा ने 2014 से 2024 तक लोकसभा चुनाव मे एक -दो टिकट छोटे राज्यों को छोड़कर पूरे देश के बडे़ राज्यों यूपी मध्यप्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र एवं पश्चिम बंगाल सहित किसी भी राज्यों मे टिकट नहीं दिया तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी पार्टी मे जिम्मेदारी नही दी।
किन्तु अब अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार जायसवाल महासभा एवं पिछड़े वैश्यों की उपेक्षा चुनावों मे नहीं कर सकेगी।
महासभा अपनी रणनीति बना ली है सभी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के अध्यक्षों को महासभा के विचारों से अवगत करायेगा।
स्मरण रहे कि महासभा दशकों से अपना हक लेने हेतु राज्यसभा व विधान परिषद में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग निरंतर की थी किन्तु मांग अनसुनी कर दी गई।
किन्तु 2022 के विधानसभा चुनाव के पूर्व मे महासभा का 31 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल पूर्व यूपी अध्यक्ष स्वत्रंत देव सिंह जी से मिला था कुछ सफलता जरुर मिली थी उनके हटते ही 2024 के लोकसभा चुनाव मे पुनः उपेक्षा हो गई।
महासभा द्वारा दशकों पुरानी मांगे विधानपरिषद एवं राज्यसभा मे उचित प्रतिनिधित्व देने एवं केन्द्र सरकार से डाॅ काशी प्रसाद जायसवाल को मरणोपरांत भारत रत्न देने की तर्क संगत मांग कई दशकों है।
जो भी पार्टी महासभा के विचारों पर सहमति/स्वीकृति प्रदान करेगा देश मे होने वाले विधानसभाओं के चुनावों में तन-मन-धन के साथ महासभा मदद करने का ऐलान कर देगा।
महासभा ने यह भी संकल्प लिया है कि जो भी पार्टी महासभा के लोगों की उपेक्षा करेगा उस पार्टी को किसी भी कीमत पर आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन नहीं दिया जाएगा। महासभा को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है अबतक के प्रयासों से किसी न किसी दल से महासभा को सकारात्मक परिणाम के संकेत मिलेंगे। उक्त ब्यान अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ध्रुवचन्द जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
ध्रुवचन्द जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा जी ने महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार जायसवाल को राष्ट्रीय महासचिव मनोनित किया है अच्छी शुरुआत हुई है परिणाम सकारात्मक होंगे जो भी पिछड़े वैश्य एवं स्वजाति-बन्धु विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक है अपने अपने स्तर चुनाव लड़ने का संकल्प लेकर तैयारी शुरू कर दे। महासभा अपने स्तर से मदद करने की रणनीति बनाई है।





