जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री आनन्द शर्मा (आईपीएस) उप-महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर श्री अजयपाल लांबा आईपीएस के निर्देशन में अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर प्रकरण संख्या 167/2025 धारा 8/21,8/22,8/25,8/29 पुलिस थाना चन्दवाजी में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी थाना जमवारामगढ द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रजनीश पूनियां आरपीएस के निर्देशन में तथा श्री प्रदीप यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सह-वृताधिकारी जमवारामगढ़ के सुपरविजन में व थानाधिकारी जमवारामगढ़ श्री रामपाल शर्मा उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा कड़ी मेहनत कर प्रकरण में अवैध नशीले ट्रमाडोल कैप्सुल सप्लायर करने वाले वाछिंत अभियुक्त रामसिंह गुर्जर पुत्र श्री हरिनारायण जाति गुर्जर उम्र 31 साल निवासी कुशलपुरा पुलिस थाना चन्दवाजी जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।





