पुलिस थाना खोह नागोरियान द्वारा फायरिंग की घटना में शामिल दो अन्य वांछित आरोपियो को किया गया गिरफतार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम (IPS) ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना खोह नागोरियान पर दिनांक 29.05.2025 को परिवादी श्री दीपक मीना पुत्र स्व श्री चेतराम मीना निवासी गाँव पोस्ट गावडा मीणा तहसील हिडौंन सिटी पुलिस थाना हिडौन सिटी जिला करौली हाल मकान नम्बर 11 एमबी 380 इंदिरा गांधी नगर पुलिस थाना खोह नागोरियान जिला जयपुर पूर्व द्वारा अपने व अपने साथियो पर जान से मारने की नियत से आरोपी अभिषेक व अन्य द्वारा फायरिंग की जाने की घटना के संबध में पेश रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 314/2025 धारा 109 (1) बी०एन०एस० व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया था। दर्ज प्रकरण व घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना में शामिल आरोपीगणो की दस्तयाबी व प्रभावी कार्यवाही के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी (RPS) के सुपरवीजन में श्री आदित्य पूनिया (RPS) सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व मे श्री ओमप्रकाश मातवा (पु०नि०) थानाधिकारी पुलिस थाना खोह नागोरियान मय जाप्ता के टीम का गठन किया गया। श्री ओमप्रकाश मातवा (पु०नि०) थानाधिकारी मय घटित टीम श्री मुकेश कुमार उनि, श्री बाबूलाल हैड कानि 799, श्री अशोक हैड कानि 2168, श्री धीरज कानि 4082, श्री बजरंग कानि 4689, श्री दिनेश कानि 9457, श्री सुमनेश कानि 9385 द्वारा घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए घटना में शामिल दो आरोपीगण रोहिताश मीणा व अभिषेक मीणा को घटना के चार दिन बाद ही गिरफतार किया गया था, उपरोक्त दोनो आरोपीगण पीसी रिमाण्ड पर है। तदुपरांत फायरिंग की घटना में शामिल अन्य आरोपीगण की धरपकड हेतू आरोपीगणो का नाम पता का मालूमात किया जाकर आरोपीगणो के निवास स्थान, जयपुर में स्थित निवास स्थान व ठिकानो पर जगह-जगह दबिश दी गयी। घटना में शरीक आरोपियो की पतारसी बाबत तकनिकी शाखा जिला जयपुर पूर्व का भी सहयोग लिया जाकर आरोपीगणो का वर्तमान निवास स्थान को चिन्हित किया जाकर तलाश बाबत प्रयास किये गये। घटित टीम द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए ट्रेडिशिनल पुलिसिंग के जरिये घटना में शामिल अन्य आरोपीगण की तलाश जयपुर शहर, करौली, सवाईमाधोपुर तथा दौसा में की गयी। गठित टीम द्वारा निरन्तर वांछित आरोपीगण की तलाश की गयी। टीम द्वारा अथक प्रयास व दिन-रात मेहनत की जाकर फायरिंग की घटना में शामिल वांछित दो अन्य आरोपीगण अंकित मीना उर्फ सुक्का तथा अर्जुन मीणा को गिरफतार करने में सफलता अर्जित की है। गिरफतार आरोपीगण अंकित मीना उर्फ सुक्का तथा अर्जुन मीणा ने अनुसंधान के दौरान बताया कि अभिषेक हमारा दोस्त है,अभिषेक ने दीपक मीणा को बैंक खाते किराये पर दे रखे थे,उपरोक्त बैंक खातो की लेनदेन पर ही अभिषेक का विवाद दीपक मीणा से था,इसी विवाद को लेकर अभिषेक ने हमे फोन करके महुवा से जयपुर बुलाया था तथा अभिषेके के कहने पर ही हमारे द्वारा दीपक मीना पर फायर किया गया था। गिरफतार आरोपी अंकित मीना उर्फ सुक्का तथा अर्जुन मीणा से घटना में सरीक अन्य आरोपीगण की दस्तयाबी व वारदात में प्रयुक्त हथियारो की बरामदगी के संबध मे गहन व विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण मे गिरफतार मुलजिमान जैर पीसी रिमाण्ड अभिषेक मीणा व रोहिताश से दौराने अनुसंधान फायरिंग की घटना में प्रयुक्त वाहन गाडी स्वीफट तथा मुलजिम रोहिताश मीणा से फायरिंग की घटना मे प्रयुक्त एक अवैध देशी कटटे को बरामद करने में सफलता अर्जित है।




