सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) आयुक्तालय जयपुर द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ थाना प्रतापनगर जयपुर में कार्यवाही
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री कुन्दन कंवरिया के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में वाहन चोरी, नकबजनी एवं अन्य चोरी की बढ़ती वारदातों को मध्यनजर रखते हुए में क्राइम ब्रांच की सीएसटी को आसूचना संकलित कर वाहन चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु श्री रिछपाल सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध के निकट सुपरविजन एव नेतृत्व में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम द्वारा वाहन चोरों के विरूद्ध आसूचना संकलन कर पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर (पूर्व) में संयुक्त कार्यवाही कर 02 सातीर वाहन चोरों गिरफ्तार किया गया। दिनांक 14.05.2025 को परिवादी श्री रामलखन पुत्र श्री रामलाल जाति-जाटव, उम्र 46 साल, निवासी 22-डी-5 सैक्टर 22 प्रतापनगर जयपुर ने दर्ज कराया कि दिनांक 11.05.2025 को दोपहर 12 बजे के आसपास मेरी मोटरसाइकील होण्डा ड्रीम यूगा नंबर RJ14 ZH 8358 घर के बाहर खड़ी की थी। जिसे 3.15 पीएम के आसपास देखी तो नहीं मिली जिसको अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।





