जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15.04.2025 को पुलिस थाना मौखमपुरा पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम कापडियावास कलां में एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना पर श्री शिवलाल बैरवा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू के निर्देशन में श्री दीपक खण्डेलवाल आरपीएस वृताधिकारी दूदू के सुपरविजन में तथा आईसी थानाधिकारी मौखनपुरा श्री रामोतार सउनि के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सूचना पर तुरन्त ग्राम कापडियावास कलां में जाकर देखा तो एक व्यक्ति एक टोपीदार बंदूक लेकर घूमता हुआ नजर आया जिसका नाम पता पूछा तो नन्दाराम पुत्र कानाराम बावरिया निवासी कल्याणसर तन महला थाना मौखमपुरा जिला जयपुर का होना बताया। उक्त व्यक्ति से टोपीदार बन्दूक का लाईसेन्स मांगा तो नही होना बताया जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी नन्दाराम बावरिया के कब्जे से एक टोपीदार बंदूक जप्त कर आरोपी को आर्म्स एक्ट की धारा में गिरफ्तार पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी से अनुसंधान जारी है।