पंजाब

सीनियर एडवोकेट राकेश गुप्ता जी दोबारा बने पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन – समाना वासियों के लिए गर्व की बात

समाना – शहर के लिए यह विशेष गर्व और खुशी की बात है कि प्रसिद्ध कानूनी शख्सियत और पंजाब भर में मशहूर सीनियर एडवोकेट श्री राकेश गुप्ता जी ने दूसरी बार पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन के रूप में पदभार संभाला है। यह उनकी योग्यता, न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, वकील समुदाय में उनके प्रति विश्वास, कुशल नेतृत्व क्षमता और कानूनी क्षेत्र में उनकी मजबूत पहचान का प्रमाण है।
गौरतलब है कि सीनियर एडवोकेट राकेश गुप्ता जी लगातार पाँच बार बार काउंसिल के सदस्य रह चुके हैं। इससे पहले वह सात बार पटियाला जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने हमेशा नैतिक मूल्यों और कानूनी सिद्धांतों का पालन करते हुए वकालत के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है और स्थानीय वकील समुदाय में निरंतर सम्मान अर्जित किया है।
उनका व्यक्तिगत जीवन भी इन्हीं मूल सिद्धांतों की छाया में बसा हुआ है। उनका पारिवारिक जीवन समाना से जुड़ा हुआ है, जो समाना निवासियों के लिए और भी अधिक गर्व की बात है। उन्होंने समाना शहर के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक, चौधरी मोहन लाल मित्तल जी के परिवार में विवाह किया है, जो स्वयं सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक आदर्श और सम्मानित परिवार माना जाता है।
समाना के युवा वकील नेता एडवोकेट अभिषेक गर्ग और चंडीगढ़ से एडवोकेट अर्जुन कपूर ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह केवल उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं, बल्कि पूरे पंजाब और विशेषकर समाना के लिए सम्मान की बात है।
सीनियर एडवोकेट राकेश गुप्ता न केवल एक वकील हैं, बल्कि एक नीतिनिर्माता, जनता से जुड़ाव रखने वाले व्यक्तित्व और नैतिक मूल्यों के प्रचारक के रूप में भी जाने जाते हैं। उनके निवास पर आने वाले युवा वकीलों के लिए वह एक मार्गदर्शक और प्रेरणा का स्रोत हैं। उनका मानना है कि वकालत केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है जो समाज में न्याय और सच्चाई की आवाज़ बन सकती है।
इस अवसर पर पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन डॉ. विजेंदर सिंह अहलावत जी ने श्री राकेश गुप्ता जी को उनके नए पद के लिए दिल से बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रकट कीं। समाना वासियों की ओर से सीनियर एडवोकेट राकेश गुप्ता जी को नए पद के लिए हार्दिक बधाई और भविष्य में और बड़ी उपलब्धियों की ढेरों शुभकामनाएं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *