राजस्थान

किड्सवे मोंटेसरी स्कूल में रिदम्स ऑफ रेडियंस कार्यक्रम ने मचाई धूम

गजसिंहपुर,(यश कुमार)। कस्बे के पदमपुर मार्ग पर स्थित 37 बीबी के पास किड़ज़वे मोंटेंसरी स्कूल परिसर में इस वर्ष के वार्षिक उत्सव “रिदम्स ऑफ रेडियंस” 2025 कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन किया गया यह आयोजन शनिवार शाम 6 बजे स्कूल परिसर में आयोजित किया गया इस  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ नीरज अरोड़ा एवं प्रिंसिपल प्रेम कुमार मौजूद रहे विद्यार्थियों के अभिभावकगण एवं शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने समारोह स्थल पर पहुंचे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित किए तथा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया किड्सवे मोंटेसरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में सुन्दर सुन्दर प्रस्तुतियां देकर धूम मचा दी गजसिंहपुर क्षेत्र में यह वार्षिकोत्सव इलाके मे शानदार रहा इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति व हनुमान चालीसा, शिव तांडव, सारागढ़ी, भांगड़ा, गिद्दा जैसे विभिन्न मंत्र मुग्ध करने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए स्कूल की प्राचार्या श्रीमती मनप्रीत कौर ने अपने सम्बोधन में विद्यालय की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की प्राचार्या के सम्बोधन के बाद स्कूल के डायरेक्टर सुखविंदर सिंह वानर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकगणो का धन्यवाद किया विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ नीरज अरोड़ा ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उन्नति की दिशा में बढ़ने की प्रेरणा दी ओर कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं हमें समाज को शिक्षित एवं सांस्कृतिक बनाने के लिए नियंत्रण प्रयासरत रहना चाहिए कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चो में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर सुखविंदर सिंह वानर ने कहा कि सपनो को साकार करने का शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है यदि कठिन परिश्रम के साथ लक्ष्य निर्धारित किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है उन्होंने कहा कि शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए गुरु का होना अति आवश्यक है इस कार्यक्रम की इलाकावासियों ने जमकर प्रशंसा की ओर कहा कि बच्चो ने बहुत कम समय मे तैयारी कर मंच के माध्यम से शानदार प्रस्तुतियां व सन्देश दिए हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय डायरेक्टर सुखविंदर सिंह वानर ने स्कूल के समस्त स्टाफ व बच्चो को दिया कार्यक्रम के अंत मे विधालय परिवार द्वारा आये हुए अभिभावकों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर मैडम सुखदीप कौर ने सभी आमंत्रित अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *