ईटीओ ने बैसाखी के दिन जंडियाला गुरु विधानसभा क्षेत्र में 6 करोड़ रुपये के कार्यों का शुभारंभ किया विधानसभा क्षेत्र के बड़े गांव बंदला को बैसाखी पर 15.50 करोड़ रुपये की बंपर सौगात
ईटीओ ने बैसाखी के दिन जंडियाला गुरु विधानसभा क्षेत्र में 6 करोड़ रुपये के कार्यों का शुभारंभ किया
विधानसभा क्षेत्र के बड़े गांव बंदला को बैसाखी पर 15.50 करोड़ रुपये की बंपर सौगात
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
लोक निर्माण विभाग एवं बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज जंडियाला गुरु हलके के गांवों बंडाला, जानिया और तलवंडी में संपर्क सड़कों का नींव पत्थर रखा और भगवंत सिंह मान सरकार द्वारा करवाए जाने वाले गांवों के विकास का ब्यौरा देते हुए गांववासियों को आमंत्रित किया कि गांवों के कार्यों के लिए जो भी आदेश वे जारी करेंगे, उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज बैसाखी के दिन गांव जानिया में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से 10 किलोमीटर लम्बी सडक़ का शिलान्यास किया गया है। 3.80 करोड़ रुपये की लागत से तलवंडी में करीब दो किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जाएंगी। 61 लाख रुपये की लागत से गांव बंडाला में लगभग चार किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 1.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित परियोजना का शिलान्यास किया गया है, जो शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गांवों की सभी गलियों व रास्तों को इंटरलॉकिंग टाइलों से बनाया जाएगा।
बंदला गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने क्षेत्र के निवासियों को बैसाखी के पावन पर्व की बधाई दी तथा उन्हें 50 हजार रुपये का बैसाखी उपहार दिया। उन्होंने गांव बंडाला के सौंदर्यीकरण के लिए 15.50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की और कहा कि इस धनराशि से गांव में सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र विकास कार्यों की प्रतीक्षा कर रहे थे क्योंकि पिछली सरकारों द्वारा इनकी उपेक्षा की गई थी। उन्होंने कहा कि आपने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरा करने के लिए मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं और अगले दो साल तक आपने मुझे जो ताकत दी है, उसके साथ पूरे पंजाब में इसी तरह काम जारी रहेगा। इस मौके पर सरपंच दलजीत कौर, हरप्रीत सिंह, परमजीत सिंह, जगरूप संगरावां, कुलवंत सिंह संगरावां, ब्लॉक अध्यक्ष बलराज सिंह, सुखविंदर शाह और अन्य गणमान्य लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
कैप्शन
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ जंडियाला गुरु विधानसभा क्षेत्र के गांवों में बनने वाली नई संपर्क सड़कों का नींव पत्थर रखते हुए।