Uncategorized

एनएसएस शिविर के पांचवे दिन कॉलेज परिसर में की गई साफ सफाई

गजसिंहपुर,(यश कुमार)। परमानंद डिग्री कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का पांचवें दिन कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया तथा ग्राउंड में लगे पौधों की कटिंग की और उनमें पानी डालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया  कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के एच ओ डी संदीप सिंह के द्वारा स्वयंसेवकों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया गया उन्होंने कहा कि युवाओं को समुदाय की समस्याओं को समझते हुए उनके समाधान में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए साथ ही एक-दूसरे की मदद करना व  जिम्मेदारियों की भावना विकसित करना अत्यंत आवश्यक है एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अनिल प्रजापति ने स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में सेवा, अनुशासन और सामाजिक चेतना का विकास करते हैं कार्यक्रम के दौरान कॉलेज अध्यापक मुकेश बिश्नोई ,शिवचंद्र बिश्नोई,अनुज कुमार, अमन तुतलानी एवं प्रदीप सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे और स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण एवं समाज सेवा के प्रति निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *