गजसिंहपुर,(यश कुमार)। स्थानीय परमानंद डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत चल रहे सात दिवसीय शिविर के द्वतीय दिवस पर मदनलाल चैरिटेबल हॉस्पिटल में आयोजित किया गया जहाँ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने साफ-सफाई की इस अवसर पर डॉ साक्षी कोचर ने स्वयंसेवकों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया वही प्राचार्य डॉ एम सी भारद्वाज ने समुदाय की समस्याओं को समझने और उनके समाधान में शामिल होना, जिम्मेदारियां को साझा करना और एक दूसरे की मदद करना, सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारियां की भावना विकसित करने हेतु स्वयंसेवकों को उत्साहित किया इस कार्यक्रम में अनिल प्रजापति, पवन कुमार,अनुज कुमार,अमन तुतलानी व शिवचंद्र बिश्नोई आदि उपस्थित रहे ।





