Uncategorized

महिला के कानों से बालियां छीनने के प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार

गजसिंहपुर,(यश कुमार)। कस्बे में समीपवर्ती गांव लुहारा में गत दिनों महिला के कानों से बालियां छीनने की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है स्थानीय थाना अधिकारी शालू बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने 16 जनवरी को परिवादिया बुजुर्ग विमता देवी पत्नी बीरु राम जाति नायक निवासी 2 बीबीए ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी रिपोर्ट में बताया कि 8 जनवरी को शाम के समय वह खेत में काम करने गई हुई थी इसी दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवक उसके पास आए और गांव का नाम पूछने के बहाने उसके कानों की बालियां तोड़ ली और मौके से फरार हो गए अनुसंधान के दौरान कांस्टेबल अम्बालाल, कांस्टेबल पवन कुमार एवं कांस्टेबल पूनमचंद ने तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान की पुलिस ने आरोपी प्रदीप सिंह उर्फ दीपु पुत्र गुरमीत सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी 18 एफ पुलिस थाना मटीलीराठान हाल निवासी कोडियावाली पुलीया पुरानी आबादी जिला श्रीगंगानगर और अमनदीप सिंह उर्फ योगी पुत्र जगतार सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी 4 बीबी पुलिस थाना पदमपुर जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया है वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है पुलिस के अनुसार आरोपी प्रदीप सिंह उर्फ दीपु के विरुद्ध 24 फरवरी 2025 को पुलिस थाना कोतवाली श्रीगंगानगर में धारा 304(2), 131(3)(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है वहीं आरोपी अमनदीप सिंह उर्फ योगी के विरुद्ध गजसिंहपुर, पदमपुर, मटीलीराठान, लालगढ़ एवं चूनावढ़ थानों में चोरी, डकैती, मारपीट सहित अन्य गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज रहे हैं ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *