Uncategorized

भीम आर्मी ने क्षेत्र में बढ़ते अपराध, नशे की खुलेआम बिक्री, लूट-छीनाझपटी की घटनाओं के खुलासे एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने बाबत सौंपा ज्ञापन

गजसिंहपुर,(यश कुमार)। कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है  जिससे आमजन में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है इस बिगड़ती हुई स्थिति को लेकर भीम आर्मी गजसिंहपुर के द्वारा बुधवार को एक ज्ञापन पुलिस थाना प्रभारी शालू बिश्नोई को जिला पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि कुछ दिन पूर्व लोहारा गांव में एक महिला से सोने की बालियों की छीनाझपटी तथा काका गोयल से नगदी लूट जैसी गंभीर घटनाएं हुईं थी परन्तु आज तक इन मामलों में न तो अपराधियों का कोई सुराग हाथ लगा है और ना ही पीड़ितों को न्याय मिला है इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम नागरिक स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं इसके अतिरिक्त गजसिंहपुर क्षेत्र में नशे की खुलेआम बिक्री हो रही है युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फसती जा रही है लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है जो अत्यंत चिंताजनक है जिससे चोरों के हौंसले बुलंद हैं इस मौके पर भीम आर्मी के जिला प्रभारी जगदीश नायक ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही पुलिस के द्वारा लूट एवं छीनाझपटी की घटनाओं का खुलासा व नशे की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से सख्त रोक नहीं लगाई गई तो भीम आर्मी गजसिंहपुर मजबूरन आंदोलनात्मक कदम उठाएगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी उन्होंने कहा कि इस ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए 7 दिवस के भीतर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि आमजन का पुलिस पर विश्वास बना रहा इस अवसर पर भीम आर्मी जिला प्रभारी जगदीश राय, डॉ मनीष ब्लॉक अध्यक्ष, तहसील उपाध्यक्ष राजेश कुमार, रतनदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, दीप सिंह, कश्मीर सिंह, हैप्पी व हरजिंदर सिंह आदि मौजूद रहे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *