गजसिंहपुर,(यश कुमार)। माघ माह के कृष्ण पक्ष की संकट चतुर्थी (तिलकुटा चौथ) का व्रत मंगलवार को क्षेत्र में धार्मिक श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया महिलाओं ने पुत्र व पति की दीर्घायु तथा परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना को लेकर उपवास रखा प्रातः स्नान के बाद भगवान श्री गणेश व चौथ माता की विधिवत पूजा-अर्चना की गई गली-मोहल्लों व मंदिरों में महिलाओं ने एकत्र होकर चौथ माता की कथा का श्रवण किया तथा भजन-कीर्तन किए दिनभर निर्जला व फलाहार व्रत रखा गया शाम को सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया गया देर रात चंद्र दर्शन के बाद जल अर्पित कर व्रत का पारण किया गया इस अवसर पर घर-घर में विशेष पकवान बनाए गए ।





