राजस्थान

जयपुर में 13 दिनों तक पतंग उड़ाने पर रहेगी रोक (आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई, सेना के विमान उड़ेंगे कम ऊंचाई पर)

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । जयपुर में सेना दिवस को लेकर 13 दिनों तक पतंग उड़ाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। फ्लाई-पास्ट अभ्यास (विमान परेड) के दौरान आमजन की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर पुलिस आयुक्तालय ने यह आदेश जारी किया है। यह प्रतिबंध 2 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। कुछ दिनों में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और कुछ तिथियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पतंग उड़ाने पर रोक रहेगी। सेना दिवस,15 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक भी यह प्रतिबंध लागू रहेगा।
आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। एसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) और कार्यपालक मजिस्ट्रेट डॉ. राजीव पचार ने बताया कि सेना दिवस के दौरान महल रोड, हरे कृष्णा मार्ग, जगतपुरा क्षेत्र में फ्लाई-पास्ट अभ्यास किया जाएगा,जिसमें विमान बहुत कम ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे। अभ्यास के दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए परेड स्थल के पांच किलोमीटर के परिधि क्षेत्र में पतंग उड़ाने पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जयपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सेना दिवस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें, निर्धारित अवधि के दौरान पतंग न उड़ाएं और आदेश का पूरी तरह से पालन करें।
*3 किलोमीटर लंबे रूट पर होगी परेड​*
15 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से जगतपुरा इलाके में स्थित महल रोड पर करीब 3 किलोमीटर लंबे रूट पर परेड निकाली जाएगी। इसमें अलग-अलग रेजिमेंटल सेंटर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली मार्चिंग टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी। परेड में सेना के विमानों और हेलिकॉप्टरों का फ्लाई-पास्ट भी होगा। इसके साथ ही ब्रह्मोस मिसाइल, कई तरह के टैंक, वाहन पर सवार टुकड़ियां, उपकरण और मॉडर्न तकनीकों की श्रृंखला देखने को मिलेगी। यह सब भारतीय सेना की आधुनिक तैयारी और क्षमताओं को दर्शाएगा। 15 जनवरी को जगतपुरा इलाके में स्थित महल रोड पर करीब 3 किलोमीटर लंबे रूट पर परेड निकाली जाएगी। 15 जनवरी को जगतपुरा इलाके में स्थित महल रोड पर करीब 3 किलोमीटर लंबे रूट पर परेड निकाली जाएगी।
*8 से 12 जनवरी तक हथियारों का प्रदर्शन*
सेना दिवस से पहले 8 से 12 जनवरी तक जयपुर के भवानी निकेतन ग्राउंड में भारतीय सेना के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें आम लोग भी शामिल हो सकेंगे और सेना में इस्तेमाल हो रहे हथियारों और तकनीक की जानकारी ले पाएंगे।
*रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल*
15 जनवरी को ही जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में शौर्य संध्या का आयोजन होगा। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शामिल होने की जानकारी दी गई है। कार्यक्रम में लाइट एंड साउंड शो, मार्शल आर्ट का प्रदर्शन और ड्रोन के करतब होंगे। इसके जरिए सेना के शौर्य, बलिदान और परंपराओं को प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा सेना दिवस से पहले ऑनर रन और साइकिल रैली जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा चुके हैं,जिनके जरिए आमजन को इस आयोजन से जोड़ा गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *