छत्तीसगढ़

सर्द रात गरम मुकाबला गूंजता मैदान कान्हा क्लब की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हज़ारों दर्शकों के सामने फाइनल में डिस्टिक रायपुर का दबदबा रोमांचक पाँच सेट के मुकाबले में SAI रायपुर को 3–2 से हराकर भव्य ट्रॉफी पर जमाया कब्ज़ा

✍️ लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

गरियाबंद _कान्हा क्लब गरियाबंद द्वारा आयोजित भव्य दो दिवसीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन देर रात अत्यंत रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ इस फाइनल मुकाबले में SAI रायपुर और डिस्टिक रायपुर की टीमें आमने-सामने रहीं पाँच सेट तक चले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में पहले दो सेट SAI रायपुर ने अपने नाम किए, लेकिन इसके बाद डिस्टिक रायपुर ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन सेट जीतकर मुकाबले पर कब्ज़ा जमाया और भव्य ट्रॉफी के साथ 21,000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि अपने नाम कर ली।

मुकाबला इतना रोमांचक रहा कि एक-एक अंक के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी आख़िरी दम तक जूझते नजर आए कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था अंतिम पॉइंट तक हजारों की संख्या में दर्शक मैदान में डटे रहे और जैसे ही विजेता घोषित हुआ, पूरा मैदान तालियों और जयघोष से गूंज उठा।

गरिमामयी अतिथियों की रही विशेष उपस्थिति- इस भव्य फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल चंद्रकार उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गफ़्फू मेमन ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कोषाध्यक्ष अजय रोहरा,

जिला मंत्री सुरेंद्र सोनटेके,

जिला वॉलीबॉल सचिव हरमेश चवाड़ा,

डीएफओ वरुण जैन,थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव,जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ज्ञानेश तिवारी,अश्वनी वर्मा,

अतिथि के रूप में सुनील यादव, भाईजान रिजवान मेमन, विनय दासवानी, सुब्रत पात्र, दीपक सरवैया, विकास रोहरा, अमित ठक्कर, पप्पू ठाकुर, आशीष ठक्कर, सलीम मेमन की विशेष उपस्थिति रही।

अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को खेलों से जोड़ने के साथ-साथ जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं।

सेमीफाइनल मुकाबलों में भी दिखा दमदार खेल

प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में भी दर्शकों को शानदार खेल देखने को मिला पहले सेमीफाइनल में डिस्टिक रायपुर की टीम ने खेलो इंडिया को 25-15, 25-18 से सीधे सेटों में पराजित किया वहीं दूसरे सेमीफाइनल में SAI रायपुर ने कवर्धा की टीम को 25-20, 25-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबले का पूरा स्कोर

फाइनल मुकाबले में डिस्टिक रायपुर ने SAI रायपुर को 25-27, 24-26, 25-19, 25-19, 15-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

व्यक्तिगत पुरस्कार विजेता

प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया—

• सर्वश्रेष्ठ लिफ्टर: हर्ष दुबे — साई रायपुर

• सर्वश्रेष्ठ ब्लॉकर: जगदीश — रायपुर जिला

• सर्वश्रेष्ठ अटैकर: उवैश — कवर्धा

• सर्वश्रेष्ठ लिबरो: चंद — खेलो इंडिया

• बेस्ट कमेंट्री अवार्ड: इमरान मेमन

मंच संचालन दीपक सरवैया

राष्ट्रीय स्तर के रेफरी रहे मौजूद

प्रतियोगिता के सभी मुकाबले राष्ट्रीय स्तर के रेफरी प्रदीप यादव, मधुसूदन एवं ऋतु राज की देखरेख में संपन्न हुए, जिससे प्रतियोगिता की निष्पक्षता और गुणवत्ता बनी रही।

भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल चंद्रकार ने कहा

भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल चंद्रकार ने कहा कि गरियाबंद जैसे जिले में कान्हा क्लब द्वारा इतनी भव्य और अनुशासित ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को नशा और गलत दिशा से दूर रखते हुए अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व सिखाते हैं। खिलाड़ियों ने जिस जज्बे और खेल भावना के साथ प्रदर्शन किया, वह प्रशंसनीय है। भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गफ़्फू मेमन ने कहा

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गफ़्फू मेमन ने कहा कि कान्हा क्लब द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता गरियाबंद के खेल इतिहास में एक यादगार आयोजन रहा। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दर्शकों को रोमांच से भर दिया। उन्होंने आयोजन समिति, खिलाड़ियों, रेफरी और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच मिलता है उन्होंने कहा आने वाले समय में जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय स्तर के मुक़ाबले देखने को मिलेगा

जिला वॉलीबॉल सचिव हरमेश चवाड़ा ने कहा

जिला वॉलीबॉल सचिव हरमेश चवाड़ा ने कहा कि प्रतियोगिता का सफल आयोजन टीमवर्क और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश और बाहर की मजबूत टीमों ने हिस्सा लिया, जिससे खिलाड़ियों को उच्च स्तर का अनुभव मिला। उन्होंने सभी टीमों, राष्ट्रीय स्तर के रेफरी, आयोजकों और सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि गरियाबंद जिले में वॉलीबॉल को नई पहचान दिलाने के लिए ऐसे आयोजन आगे भी लगातार किए जाएंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें

इस भव्य आयोजन में कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया—

1. रायपुर जिला

2. साई रायपुर

3. कवर्धा

4. कोरबा

5. खेलो इंडिया

6. किरनापुर (मध्यप्रदेश)

7. गरियाबंद पुलिस

8. आमदी

9. गांधी क्लब गरियाबंद

10. मालगांव

11. कान्हा क्लब

आयोजन को सफल बनाने में इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में छगन यादव, प्रकाश सरवैया, ललित साहू, प्रकाश सोनी, सूरज सिन्हा, अनुराग केला, क्षितिज गुप्ता, वैभव ठक्कर, बाबू भोसले, गुंचू यादव, कादर अली, नमन सेन, कृष्णा कश्यप, जय मुनि, मनोज भगत, लच्छी यादव, संतोष यादव, जगदीश यादव, कमलेश यादव, कार्तिक यादव, सुनील यादव, शुभम यादव, अमान मेमन, कृष्ण ठाकुर, चीनू ठाकुर, अंकित सिन्हा, शिवा सुमन, चंदन मलय, चंद्रशेखर, लोकू सिन्हा, भूपेंद्र कश्यप, आकाश तिवारी, निक्की रावत एवं वीर का सराहनीय सहयोग रहा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *