महराजगंज (एके जायसवाल)। पटरी व्यापारियों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करवाने व सब्जी व फल विक्रेताओं को साप्ताहिक बाजार से हटाने के विरोध में शनिवार शाम को उद्योग व्यापार मंडल के आह्वाहन पर व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई।
नगर पंचायत बृजमनगंज में कस्बा से सब्जी, फल व पटरी व्यवसायियों को कस्बा से दूर वेंडिंग जोन में भेजने को लेकर उद्योग व्यापार मंडल ने नगर पंचायत प्रशासन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। शनिवार को रेलवे स्टेशन रोड पर व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सपा नेता दिलीप चौधरी ने कहा कि ब्रिटिश शासन काल से लगने वाले साप्ताहिक बाजार से सब्जी व फल विक्रेताओं को दूर भेजना तानाशाही फरमान है। उन्होंने नगर पंचायत जिम्मेदारों पर व्यापारियों का उत्पीड़न के साथ कस्बा के मुख्य बाजार का अस्तित्व समाप्त करने का आरोप लगाया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा कस्बा के मुख्य बाजार से सब्जी व फल विक्रेताओं को पहले ही कस्बा से दूर बने वेंडिंग जोन में भेज कर बाजार की रौनक समाप्त करने के साथ स्थानीय व्यापारियों के ऊपर रोजी रोटी का संकट खड़ा कर दिया। अब सब्जी व फल विक्रेताओं को दूर कर ब्रिटिश काल से लगने वाले साप्ताहिक बजार को भी समाप्त करने का प्रयास कर रही है।
समस्त व्यापारियों की सहमति से निर्णय लिया की बाजार जहां जैसे लगता था वैसे ही लगेगा। अगर व्यापारियों को परेशान, चालान या उत्पीड़न हुआ तो अगले दिन बाजार बंदी कर आंदोलन करेंगे।
इस अवसर पर बबलू जायसवाल, शिव प्रकाश जायसवाल, नीरज जायसवाल, रामकुमार कसौधन, मोहित वर्मा, मनोज मोदनवाल, अब्दुल सलाम, विनय राय, प्रमोद जायसवाल, रवि वर्मा, सहित अन्य मौजूद रहे।





