जयपुर में जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधी नियत्रंण,जयपुर कार्यालय का अति. प्रशासनिक अधिकारी 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. जयपुर नगर प्रथम, जयपुर ईकाई को एक शिकायत इस आशय कि मिली कि श्री दिनेश कुमार अति. प्रशासनिक अधिकारी द्वारा परिवादी को उनकी मेडिकल कि दुकान का नाम परिवर्तन करने की ऐवज में 5,000 रूपये रिश्वत राशि की मांग की जाकर परिवादी को परेशान किया जा रहा है। जिस पर श्री राहुल कोटोकी, उप महानिरीक्षक पुलिस-द्वितीय के सुपरविजन में श्री भूपेन्द्र, अति. पुलिस अधीक्षक, ए.सी.बी. जयपुर नगर प्रथम, जयपुर के नेतृत्व में आज मय श्री नीरज गुरनानी, उप अधीक्षक पुलिस एवं अन्य के ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी श्री दिनेश कुमार, उम्र 59 वर्ष, निवासी 841/44, प्रेम नगर, फाय सागर रोड़, अजमेर हाल 3-ड-5, जवाहर नगर, जयपुर हाल अति. प्रशासनिक अधिकारी, कार्यालय जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधी नियत्रंण, जयपुर को परिवादी से 5,000 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।