जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा डूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में अवैध मादक पदार्थ अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने हेतु जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिसकी पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा श्री डॉ. तेजपाल सिंह व वृत्ताधिकारी जमवारामगढ़ श्री मुकेश कुमार जोशी के निकटतम सुपरविजन में तथा थानाधिकारी आंधी श्री कमलसिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आबकारी विभाग शाहपुरा से श्री रेवत सिंह पुलिस निरीक्षक को मय जाप्ता के बुलाया गया तथा टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये ग्राम पैडियावाली ढाणी तन किलचपुरी के वन क्षेत्र में अवैध हथकढ़ शराब बनाने की 03 भट्टीयों को तोड़कर करीबन 1100 लीटर वास को नष्ट किया गया है।





