पुलिस थाना वैशाली नगर में लूट के अपराधी आनन्द सिंह पुत्र श्री श्याम सिंह, समीर खान पुत्र श्री सद्दीक खान को किया गिरफ्तार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में वांछित / ईनामी अपराधियों की धरपकड हेतु श्री रिछपाल सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध के निकट सुपरविजन एव नेतृत्व में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम द्वारा वांछित / ईनामी अपराधियों के संम्भावित स्थानों पर तलाश एवं आसूचना संकलित की जाकर सूचनाओं को डवलप कर पुलिस थाना वैशाली नगर जयपुर (पश्चिम) में कार्यवाही करते हुये वांछित अपराधी आनन्द सिंह पुत्र श्री श्याम सिंह, समीर सिंह पुत्र श्री सद्दीक खान को गिरफ्तार किया। पुलिस थाना वैशाली नगर जयपुर (पश्चिम) में परिवादी श्री गौरत मेरोठा पुत्र श्री कैन्हया मेरोठा निवासी गांव सोप जिला टॉक हाल संस्कार स्कुल के सामने वैशाली नगर जयपुर ने दर्ज कराया कि दिनांक 10.11.2025 को खिरणी फाटक पर चाय की दुकान पर बैठा था, तब सोनू का फोन आया की मेरे दोस्त आनन्द को दादी का फाटक छोडकर आना है। उसके साथ बैठकर जाने लगा तो जोशी मार्ग पर एक पीजी में चोथे फ्लोर पर ले गये और आनन्द ने मेरे को बोला की 30000 हजार रूपये दे दे वरना जान से मार दूगां। और देशी कट्टा निकालकर मेरे सिर पर लगा दिया। मेरे पास पैसे नहीं थे तो आनन्द ने मेरी अंगूठी, घडी व मोबाईल अपने पास रख लिये व दो खाली स्टाम्प पर साइन करवा लिये।





