140.17 ग्राम अवैध गांजा, 153 पव्वे अवैध देशी शराब, 11 बीयर बोतल व 18 केन बीयर व 4680 रूपये गांजी बिकी राशी जप्त कर 04 नशा कारोबारियों जगदीश, पवन, राजेश व शर्मिला को किया गिरफ्तार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा डूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में अवैध मादक पदार्थ / अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। जिला जयपुर ग्रामीण में युवा पीढी में बढ़ते हुए नशे की प्रवृति को देखते हुए नशे की रोकथाम हेतु तथा अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रजनीश पूनियां आरपीएस के निर्देशन में “ऑपरेशन नॉकआउट” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण की आसूचना पर दिनांक 11.11.2025 को ईलाका थाना रेनवाल मांजी में कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू श्री शिवलाल बैरवा व वृत्ताधिकारी वृत्ताधिकारी फागी श्री रामबन सांडीवाल के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी रेनवाल मांजी श्री रणधीर सिंह पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी फुलेरा श्री राजेन्द्र यादव पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी नरेना श्री उमराव सिंह पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी मौजमाबाद श्रीमती अनिता पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी सांभरलेक श्री राम मिलन पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी मौखमपुरा श्री सुरेश कुमार पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी फागी श्री राजेश वर्मा पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी माधोराजपुरा श्री चन्द्रभान पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता व श्री सत्येन्द्र हैड कानि. 376 डीएसटी, श्री रामनिवास हैड कानि. 424 डीएसटी मय जाप्ता के नेतृत्व में 08 पुलिस टीमों का गठन किया गया। प्रथम पुलिस टीम से श्री राजेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी फुलेरा मय जाप्ता द्वारा दिनांक 11.11.2025 को आसूचना संकलन कर कार्यवाही करते हुए नशा कारोबारी जगदीश पुत्र स्व. नारायण जाति सांसी निवासी कल्याण कॉलोनी कस्बा रेनवाल मांजी थाना रेनवाल मांजी जिला जयपुर के रिहायशी मकान में दबिश देकर प्लास्टिक की थैली में रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा 111 ग्राम व अवैध मादक पदार्थ बिकी राशी 4680 रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा नंबर 154/25 दर्ज किया गया। इसी प्रकार द्वितीय टीम से श्री रणधीर सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी रेनवाल मांजी मय जाप्ता द्वारा आसूचना संकलन कर आर के कॉलोनी बासडी जोगियान में बबूल के पेड के नीचे खडी संदिग्ध महिला श्रीमती शर्मिला पत्नी सुरेन्द्र जाति सांसी निवासी नाशिरदा थाना नाशिरदा जिला टॉक हाल निवासी हरिओम सिटी तन बासडी जोगियान थाना रेनवाल मांजी जिला जयपुर को डिटेन कर कब्जे से 06 प्लास्टिक की थैलियों में रखे 29.17 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त किया गया तथा अवैध नशे का कारोबार करने वाली महिला आरोपी शर्मिला को गिरफ्तार कर आरोपिया के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा नंबर 155/25 दर्ज किया गया। मुल्जिमा शर्मिला के मकान पर अवैध बिजली कनेक्शन पाया जाने पर संबंधित JEN को मौके पर बुलाकर कुल 69225 रूपये की वीसीआर भरवाने की भी कार्यवाही करवायी गई। तृतीय टीम से श्री दिनेश कुमार सउनि थाना रेनवाल मांजी मय जाप्ता द्वारा आसूचना संकलन कर रोहिणी नगर प्रथम राजधानी कॉलेज मोड़ पर अवैध शराब बेचने की फिराक में खड़े नशा कारोबारी राजेश पुत्र कालूराम जाति सांसी निवासी मानपुर टीलावाला थाना मुहाना जिला जयपुर दक्षिण हाल निवासी कस्बा रेनवाल मांजी थाना रेनवाल मांजी जिला जयपुर के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में रखे गत्ते के कार्टून में रखे 48 पव्वे देशी सादा मदिरा के बिना लाइसेंस के पाये जाने पर जप्त किये गये तथा आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ 19/54 एक्साईज एक्ट की धारा में मुकदमा नंबर 156/25 दर्ज किया गया है। इसी प्रकार चतुर्थ टीम से श्री भंवरलाल सउनि थाना रेनवाल मांजी मय जाप्ता द्वारा आसूचना संकलन कर टॉल प्लाजा रेनवाल मांजी एलएनटी रोड़ पर अवैध शराब बेचने की फिराक में खड़े नशा कारोबारी पवन पुत्र चैनसुख सांसी निवासी डिग्गी थाना डिग्गी जिला टोंक हाल निवासी रेनवाल टोल प्लाजा के पास रेनवाल मांजी थाना रेनवाल मांजी जिला जयपुर को पकड़कर कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में रखे 77 कांच के देशी शराब के पब्बे, 28 प्लास्टिक के देशी शराब के पव्वे, 18 कैन किंग फिसर स्ट्रोंग बीयर व 11 बीयर कांच बोतल बिना लाइसेंस के रखने पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के खिलाफ 19/54 एक्साईज एक्ट की धारा में मुकदमा नंबर 157/25 दर्ज किया गया है। इस प्रकार सम्पूर्ण कार्यवाही में 04 नशा कारोबारियों जगदीश, पवन, राजेश व शर्मिला को गिरफ्तार किया गया है तथा 02 एनडीपीएस एक्ट व 02 आबकारी अधिनियम के प्रकरण दर्ज किये गये हैं। चारों प्रकरणों में अनुसंधान जारी है तथा आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब के संबंध में पूछताछ जारी है। मुल्जिमा शर्मिला के मकान पर अवैध बिजली कनेक्शन पाया जाने पर संबंधित JEN को मौके पर बुलाकर कुल 69225 रूपये की वीसीआर भरवाने की भी कार्यवाही करवायी गई। जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा आगे भी इसी प्रकार ऑपरेशन नॉकआउट अभियान के तहत अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।





