जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में वांछित / ईनामी अपराधियों की धरपकड हेतु श्री रिछपाल सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध के निकट सुपरविजन एव नेतृत्व में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम द्वारा वांछित / ईनामी अपराधियों के संम्भावित स्थानों पर तलाश एवं आसूचना संकलित की जाकर सूचनाओं को डवलप कर पुलिस थाना कोतवाली जयपुर (उत्तर) में कार्यवाही करते हुये ईनामी वंछित अपराधी मुबारिक अली पुत्र श्री नब्बूखान को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना विधायकपुरी जिला जयपुर (दक्षिण) में प्रकरण संख्या 150/2024 धारा 170, 418, 420, 384 आईपीसी एवं 13 (1), 13(2) राजस्थान पर्यटन व्यवसाय सुकरण एवं विनियमन अधिनियम 2010 पुलिस थाना विधायकपुरी जयपुर (दक्षिण) में दर्ज है।





