जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा बूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में अवैध मादक पदार्थ अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। जिला जयपुर ग्रामीण में युवा पीढी में बढ़ते हुए नशे की प्रवृति को देखते हुए नशे की रोकथाम हेतु तथा अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु ऑपरेशन नॉकआउट अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनाक 07.11.2025 को ईलाका थाना चन्दवाजी में कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा श्री डॉ. तेजपाल सिंह व वृत्ताधिकारी जमवारामगढ़ श्री मुकेश कुमार जोशी के निकटतम सुपरविजन में तथा थानाधिकारी चन्दवाजी श्री हीरालाल सैनी पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन की गई तो लखेर में एक व्यक्ति द्वारा डोडा चूरा बेचने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जिस पर थानाधिकारी चन्दवाजी श्री हीरालाल सैनी पुलिस निरीक्षक मय टीम के गश्त करते हुए लखेर शराब ठेके के पीछे पंहुचे व देखा तो बिना नम्बरी एक मोटरसाईकिल एच एफ डीलक्स पर एक व्यक्ति बैठा दिखाई दिया जो संदिग्ध प्रतीत होने पर डिटेन कर नाम पता पूछा तो अपना नाम हंसराज सराधना निवासी लखेर होना बताया जिससे पुछताछ की गयी तो सन्तोषप्रद जवाब नही देने पर मोटरसाईकिल व व्यक्ति की चैंकिग की गयी। चैंकिग के दौरान मोटरसाईकिल के बैग में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा मिला जिसका वजन किया तो 01 किलो 39.15 ग्राम हुआ। आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने पर आरोपी हंसराज सराधना को गिरफ्तार कर कब्जे से मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त एक बिना नंबरी मोटरसाईकिल एच एफ डीलक्स व 01 किलो 39.15 ग्राम अवैध डोडा चूरा को जप्त किया गया तथा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज कर आरोपी से मादक पदार्थ कंहा से खरीद कर लाता है व किन किन स्थानों पर सप्लाई करता है के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।





