उत्तर प्रदेश चंडीगढ छत्तीसगढ़ पंजाब मुख्य खबरें राजस्थान हरियाणा हिमाचल प्रदेश

विधिक जागरूकता शिविर का तालुका विधिक सेवा समिति कठूमर के तत्वाधान में हुआ आयोजन

कठूमर (अशोक भारद्वाज):- अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश कठूमर उदय सिंह अलोरिया अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति कठूमर की अध्यक्षता में शिविर का हुआ आयोजन।
तालुका विधिक सेवा समिति कठूमर सचिव रूचि शर्मा ने बताया किशिविर के दौरान उदय सिंह अलोरिया अपर जिला न्यायाधीश ने उपस्थित बच्चों, शिक्षकों व उपस्थित जन को विधिक जानकारी प्रदान की एवं प्राधिकरण की योजनाओं यथा मध्यस्थता, लोक अदालत, विधिक सहायता इत्यादि के बारे में अवगत कराया। इसके अतिरिक्त युधिष्टर मीना, अति० मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कठूमर ने उपस्थित समस्त को सामान्य कानूनों की जानकारी, मूल अधिकारों व मूल कर्तव्यों की जानकारी प्रदान की। इधर रूचि शर्मा सचिव द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 15100 एवं विधिक सेवा आयामों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। तेजसिंह राठी पैनल अधिवक्ता द्वारा प्राधिकरण की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में पीएलवी तालेश्वर प्रसाद, पीएलवी योगेश चौहान, विद्यालय डायरेक्टर मनोज चौधरी, प्रिंसिपल राजेन्द्र भतरा व कमल सिंह मीना आदि सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *