जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा डूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि परिवादी श्री जयराम कपुरिया निवासी वार्ड नम्बर 24 ढाणी दुरजावाली कस्बा शाहपुरा पुलिस थाना शाहपुरा ने दिनांक 06.11.2025 को पुलिस थाना शाहपुरा पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 05.11.2025 को अज्ञात चोर उसकी मोटरसाईकिल नम्बर RJ 52 SC 4803 को चुरा कर ले गये हैं। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नंबर 335/2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने व चोरी की बाइक बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा श्री डॉ. तेजपाल सिंह व वृत्ताधिकारी शाहपुरा श्री मुकेश चौधरी के निकटतम सुपरविजन में तथा थानाधिकारी शाहपुरा श्री हेमराज सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा मालूमात किया तो सामने आया कि ग्राम छावसरी पुलिस थाना गुढ़ागौडजी निवासी राकेश पुत्र मोहर सिहं जाति मीणा निवासी ग्राम छावसरी पुलिस थाना गुढ़ागौडजी जिला झुन्झुनू ने मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं, जिस पर दिनांक 07.11.2025 को पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अभियुक्त राकेश को उदयपुरवाटी जिला झुन्झुनू से डिटेन कर अनुसधांन किया गया तो मोटरसाईकिल चोरी करना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से चोरी की गई मोटरसाइकिल नंबर RJ 52 SC 4803 को उदयपुरवाटी जिला झुन्झुनू से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।




