जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री सजीव नैन, पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व ने बताया की जयपुर शहर में फैल रहें नशीले मादक पदार्थों एवं अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान प्रभावी कार्यवाही हेतू सभी थानाधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गये थे। अभियान को सफल बनाने के लिए जिला जयपुर पूर्व में श्री आशाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व के नेतृत्व में, सुश्री लक्ष्मी सुथार सहायक पुलिस आयुक्त आदर्श नगर के निकट सुपरविजन में श्री अरुण कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी ट्रांसपोर्टनगर की थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा दिनांक 25.10.2025 को दौराने गश्त निगरानी बदमाशान मुखबिर खास की सूचना पर विशेष नाकाबंदी कर एक अल्टो कार 800 नम्बर RJ-14-CF-8129 को रोककर चैक किया तो दो शक्स 1. अविनाश पुत्र स्व० श्री अशोक जाति सांसी उम्र 25 साल निवासी ग्राम नासिरदा पुलिस थाना देवली जिला टॉक 2. देवेन्द्र पुत्र श्री श्यामलाल जाति महावर उम्र 19 साल निवासी पुराना पिक्चर हॉल के पास पुलिस थाना आमेर जिला जयपुर एवं गाडी में कुल 23 पेटी (1104 पव्वो) के बारे में अनुज्ञापत्र चाहा तो नहीं होना बताया बिना लाईसैंस के इतनी बडी मात्रा में अवैध देशी शराब ले जाने पर अवैध देशी शराब को जब्त कर मुल्जिमान अविनाश सासी, देवेन्द्र को धारा 19/54, 54 (ए) एक्साईज एक्ट मे गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मुल्जिमान से अवैध देशी शराब की प्राप्ति के स्त्रोतो के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।





