Uncategorized

मुख्य डाक महाप्रबंधक हरियाणा परिमंडल सचिन किशोर ने नियुक्ति पत्र पर बधाई दी।

अंबाला:अशोक शर्मा।
मुख्य डाक महाप्रबंधक हरियाणा परिमंडल सचिन किशोर ने कहा कि देश की वास्तविक शक्ति तथा सबसे बड़ा संसाधन युवा वर्ग है। युवा वर्ग को यदि सही दिशा एवं अवसर मिल जाए तो देश ओर तीव्र गति से तरक्की की ओर अग्रसर होगा। यह अभिव्यक्ति उन्होंने शुक्रवार को सनातन धर्म कालेज अम्बाला छावनी में आयोजित रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने दीपशिखा प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रैंसिग के माध्यम से विभिन्न विभागों में नवनियुक्त हुए अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने पर बधाई दी और अपना शुभ संदेश दिया। जिसे उपस्थित सभी ने देखा व सुना।
मुख्य डाक महाप्रबंधक हरियाणा परिमंडल सचिन किशोर ने इस मौके पर विभिन्न विभागों में नियुक्त हुए नवनियुक्त अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने पर बधाई देते हुए सभी युवाओं को कहा कि चाहे वह किसी भी पद पर हों, कोई भी कार्य कर रहे हों, किसी भी इलाके में हों, उनका ध्येय राष्ट्र सेवा, राष्ट्र निर्माण व नागरिक सेवा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सरकारी क्षेत्र से जोडना नहीं है बल्कि उनके कौशल एवं प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है ताकि वे आत्मनिर्भर भारत में अपना योगदान दे सकें। आज का युग कौशल एवं नवाचार का युग है। युवाओ को प्रेरित करते हुए उन्होने कहा कि वे आधुनिक तकनीक से जुड़ें और विकसित भारत के नवनिर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि नवनियुक्त अभ्यार्थियों के लिए यह सौभाग्य है कि उन्हें आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। आज युवाओं को उनकी योग्यता एवं कुशलता के अनुरूप नियुक्ति मिली है। उन्होने उपस्थित सभी को इस नई यात्रा की शुभकामनाएं दी और कहा कि युवाओं को जो भी विभाग आबंटित हुआ है, वे अभ्यार्थी अपनी पूरी लग्न, पूरी मेहनत से कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करें और देश की उन्नति में अपना सहयोग दें।
मुख्य डाक महाप्रबंधक हरियाणा परिमंडल सचिन किशोर ने यह भी कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होगी। युवा अपने परिश्रम, समपर्ण और संकल्प के साथ भारत को नई उंचाईयों की ओर ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत युवाओं का देश है, युवाओं के पास जोश व उत्साह है, आवश्यकता है उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करने की। आज का युवा अपनी मेहनत व परिश्रम से अपने सपनो को साकार करने का काम भी कर रहा है। उन्होने इस अवसर पर यह भी बताया कि आज पूरे देश में 40 स्थानों पर रोजगार मेले आयोजित करके लगभग 51 हजार नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने का काम किया जा रहा है।
बॉक्स:- रोजगार मेले के दौरान नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं से जब बातचीत की गई तो उनके चेहरे पर खुशी की झलक साफ देखी जा रही थी। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी एवं पद प्राप्त हुआ है वे पूरी निष्ठा व परिश्रम से कार्य करते हुए देश के नवनिर्माण में अपना योगदान देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर उन्नति के शिखर की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने नियुक्ति पत्र मिलने पर सरकार का आभार भी व्यक्त किया।
इस मौके पर निदेशक डाक सेवाएं हरियाणा श्रीमती राधिका धीर, रजिस्ट्रार एनआईटी कुरूक्षेत्र डा. जी.आर. सामन्ते, एसडी कालेज की प्रिंसीपल अलका शर्मा के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *