जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिण आयुक्तालय जयपुर श्री राजर्षि राज वर्मा आईपीएस ने बताया आयुक्तालय जयपुर आउटर क्षेत्र मे बसी कॉलोनीयो मे रह रहे संदिग्धो की संगीन अपराधो मे लिप्त होने की सूचनाऐं अक्सर प्राप्त होने पर श्री ललित कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के निर्देशन श्री सुरेन्द्र सिंह आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू जयपुर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी थाना शिवदासपुरा श्री सुरेन्द्र सिंह पु.नि व श्री धर्मेद्र कुमार उनि डीएसटी प्रभारी साउथ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा निर्देशानुसार आसूचनाओं का संकलन कर संकलित सूचनाओं के आधार पर आरोपी धनराज गुर्जर उर्फ डी. के. गुर्जर सुरजपुरा को डिटेन कर एक पिस्टल बरामद करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी आपराधिक प्रवृति की है जो पूर्व मे भी हत्या व लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। आरोपी से विस्तृत व गहन पूछताछ जारी है अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है।





