उत्तर प्रदेश

13वें स्थापना वर्ष पर द क्वीन ऑफ बीएमजे कमेटी ने चेयरमैन, एसओ, सभासद व पत्रकार को किया सम्मानित

महराजगंज (एके जायसवाल), बृजमनगंज के वार्ड नंबर 13 द क्वीन ऑफ बीएमजे कमेटी (मां लक्ष्मी पूजा समिति) द्वारा बुधवार शाम विसर्जन के दौरान रेलवे स्टेशन चौराहा पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समिति द्वारा 13वें वर्ष के अवसर पर समिति के युवाओं का निरंतर हौसला बढ़ाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, नगर में सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर पुलिस व्यवस्था व कुशल व्यवहार के लिए थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, वार्ड की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने पर सभासद प्रतिनिधि मनोज जायसवाल व पत्रकारिता के माध्यम से आम जन की आवाज उठाने के साथ बेहतर लेखनी के लिए पत्रकार आशीष जायसवाल, आकर्षक पंडाल सजावट के लिए जन्मेजय जायसवाल व जितेंद्र को अंगवस्त्र व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समिति के अध्यक्ष जीत वर्मा, अंकित जायसवाल, शुभम जायसवाल (एबीवीपी सदस्य), गोलू वर्मा, सतीश मोदनवाल, पीयूष मोदनवाल, अर्पित, अम्बर, आर्यन सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *