चोरी/नकबजनी के चार प्रकरणों में 08 साल से फरार वांछित स्थाई वारन्टी देशराज मीणा को किया गिरफ्तार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा डूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज जयपुर श्री राहुल प्रकाश आईपीएस के द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु दिनांक 01.10.2025 से दिनांक 31.10.2025 तक विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें जिले के सभी अधिकारियों को अधिकाधिक कार्यवाही बाबत निर्देशित किया गया था। अभियान की सफलता हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू श्री शिवलाल बैरवा व वृत्ताधिकारी दूदू श्री दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी दूदू श्री मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा अथक प्रयास करते हुए विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर न्यायालय श्रीमान एसीजेएम दूदू की पालना में चोरी/नकबजनी के चार प्रकरणों में फरार वांछित स्थाई वारन्टी देशराज मीणा को पीपलाई बामणवास से तथा 138 एनआई एक्ट में फरार चल रहे गिरफ्तारी वारण्टी केसरसिंह को दो वारण्टों में वांछित होने से दिनांक 14.10.2025 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।





