थाना जवाहर नगर द्वारा मारपीट व लूटपाट कर पैसे, मोबाईल व चांदी की चैन वाले मुलजिम को किया गिरफ्तार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन IPS ने बताया की पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व के प्रकरण संख्या 245/2025 में मारपीट कर पैसे छीनने की घटना में संलिप्त अभियुक्तो की तलाश कर गिरफ्तारी हेतु श्री आशाराम चौधरी अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व, सुश्री लक्ष्मी सुधार सहायक पुलिस आयुक्त आदर्शनगर जयपुर पूर्व के सुपरवि में श्री महेश चन्द्र गुर्जर पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। दिनांक 03.10.2025 को परिवादी श्री सौरभ शाक्य उर्फ छोटू पुत्र श्री कमलेश जाति शाक्य उम्र 23 साल निवासी गांव धमकल थाना जोरा जिला मुरैना म.प्र. हाल किरायेदार 01/242 टीला नम्बर 01 कच्ची बस्ती जयपुर नगर जयपुर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 01.10.2025 को शाम के समय मै तथा राहुल कुमार दोनो ठेके से शराब ली तथा राहुल मुझे मोटर साईकिल पर बिठाकर टीला नम्बर 05 के पीछे जंगलो में ले गया वहां पर एक लड़का बुला लिया उसके बाद राहुल तथा उसके साथ वाले लडके ने मेरे साथ मारपीट की तथा मेरे फोन पे से 3124 रूपये ट्रान्सफर कर लिये तथा मेरी चांदी की चैन व चांदी की अंगूठी उन्होने ले ली राहुल उस लडके का नाम सन्नी बोल रहा था। मैने मालूम किया तो ये दोनो लडके टीला नम्बर 04 के रहने वाले है आदि रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।





