Uncategorized

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण द्वारा आज नशा मुक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

अंबाला:अशोक शर्मा।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण द्वारा आज नशा मुक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान न्यायालय द्वारा केंद्रों में उपचार एवं पुनर्वास सेवाओं की गुणवत्ता, रहन-सहन की व्यवस्था, उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ-साथ अन्य यहां पर जो सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है उसका अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रवीण सचिव व मुख्या न्यायिक दंडाधिकारी ने केंद्र प्रबंधन को निर्देश दिए कि नशामुक्ति की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने हेतु समुचित परामर्श, स्वच्छता, पोषण व स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित की जाएँ। न्यायिक अधिकारी ने केंद्रों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही नियमित गतिविधियों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा व्यावसायिक पुनर्वास योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त की और इनको और अधिक सुदृढ़ एवं लाभकारी बनाने के लिए सुझाव दिए। न्यायिक अधिकारी द्वारा किए गए इस औचक निरीक्षण का उद्देश्य केंद्रों में नशामुक्ति एवं पुनर्वास सेवाओं को और अधिक प्रभावी तथा पारदर्शी बनाना है, जिससे समाज में नशामुक्त वातावरण का निर्माण सुनिश्चित किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बाला के हेल्पलाइन नंबर 0171 -2532142 तथा नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *