राजस्थान

पुलिस थाना कालवाड जयपुर पश्चिम द्वारा शातिर वाहन चोर को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) श्री हनुमान प्रसाद ने बताया कि जिले मे चोरी व नकबजनी की वारदाते बढ रही है, जिन पर अकुंश लगाने व वारदातों पर रोक लगाने वांछित मुल्जिमों की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अपराध की गंभीरता को देखते हुये श्री आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम व श्री सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक पुलिस आयुक्त वृत झोटवाड़ा जिला जयपुर पश्चिम के सुपरविजन में श्री नवरतन धौलिया पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना कालवाड़ जिला जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में श्री कजोडमल हैड कानि०, श्री शेरसिंह हैड कानि० व श्री हीरालाल कानि० की एक विशेष टीम गठित की गयी। दिनांक 28.09.2025 को परिवादी श्री धर्मेश कुमार ने दर्ज करवाया कि मेरी मोटरसाईकिल RJ14DE1375 जो घर के बाहर खडी बाईक को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गये आदि पर प्रकरण संख्या 337/2025 धारा 303(2) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया। उच्चाधिकारीयों के निर्देशन में गठित टीम द्वारा वाहन चोर व नकबजनो पर निगरानी की गई। टीम को मिली गुप्त सूचनाओं व मुखबीर की आसूचना संकलन कर व सीसीटीवी फुटेज के आधार मुल्जिम की तलाश की गई। गठित टीम द्वारा मुल्जिम सुरेश उर्फ गुल्ला बांवरिया पुत्र श्री गोपाल उर्फ हनुमान उम्र 23 साल निवासी सुखालपुरा पुलिस थाना रेनवाल जिला जयपुर ग्रामिण हाल निवासी सरकारी स्कुल के पास गजाधरपुरा पुलिस थाना कालवाड जयपुर राज० को गिरफ्तार कर मुल्जिम के कब्जे चोरी गई 01 मोटसाईकिल बरामद कि गई। मुल्जिम से तफ्तीश जारी है। उक्त मुल्जिम नशा करने का आदि है जो रात्रि के समय सुनसान जगहों से विद्युत उपकरण, मोटरसाईकिल व सुने मकानों में चोरी की वारदातो को अन्जाम देता है, उक्त मुल्जिम के विरूद्ध पूर्व मे भी चोरी, नकबजनी के प्रकरण दर्ज है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *