राजस्थान

जेल से फरार दो अपराधियों में से एक अपराधी प्रकरण दर्ज होने के कुछ ही घण्टो बाद दस्तयाब

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) श्री संजीव नैन IPS ने बताया कि केन्द्रीय कारागृह जयपुर पुलिस थाना लालकोठी जयपुर के ईलाके से दिनांक 20. 09.2025 रात्रि मे दो विचाराधी बंदी जैल की दिवार फांदकर फरार हो गये है। उक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए वारदात का खुलासा करने कि लिये श्री आशाराम चौधरी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) के मार्गदर्शन में तथा श्री नारायण कुमार बाजिया आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त, गांधी नगर जयपुर पूर्व के सुपरविजन में श्री प्रकाश राम बिश्नोई पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना लालकोठी जयपुर (पूर्व) के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। दिनांक 20.09.2025 को केन्द्रीय कारागृह जयपुर से सूचना मिली कि आज दिनांक 20.09.2025 को वार्ड न0 13 की बैरक नं0 03 में दो बंदी गिनती में कम पाये गये। सूचना पर कारागृह स्थल पर उपस्थित होने पर पाया कि क्वार्टर गार्ड के पास, मुलाकात कक्ष के बगल में उत्तरी दिशा में मैनवॉल (मुख्य दीवार) से एक गार्डन पाईप रबड़ का बना हुआ लटका मिला। सी०सी०टी०वी० कैमरा चैक करने पर पाया कि आज दिनांक 20.09.2025 को लगभग 3.40 ए०एम० पर दो बंदी जेल की दीवार फांदकर फरार हुए। जिसका विवरण अग्रांकित प्रकार से है- (1) विचाराधीन बंदी नवल किशोर महावर जो एफ०आई०आर० संख्या 395/2025. पुलिस थाना-मालपुरा गेट, अन्तर्गत अपराध धारा 303 (2) बी०एन०एस० में दिनांक 17.09.2025 को जेल दाखिल करवाया गया एवं (2) विचाराधीन बंदी अनस उर्फ दानिश पुत्र नफीस खाँ, जो एफ०आई०आर० संख्या-598/2021, पुलिस थाना सांगानेर अन्तर्गत अपराध धारा-380, 454 भा०द०स० में दिनांक 15.09.2025 को जेल दाखिल करवाया गया। आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या मु०न० 172/25 धारा 262, 331(4), 3(5) बीएनएस व 3 सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधि० में पंजीबद्ध कर मुल्जिमान की तलाश शुरू की।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *